#यूटिलिटी
July 19, 2025
हिमाचल: फास्ट टैग को हाथ से दिखाने की चालाकी पड़ेगी भारी, NHAI ने बना दिया सख्त नियम
एक फास्ट टैग का मल्टिपल व्हीकल में नहीं होगा इस्तेमाल
शेयर करें:
शिमला। आमतौर पर फास्ट टैग वाहन के फ्रंट शीशे पर लगा होता है। कैमरा इसे आसानी से डिटेक्ट कर पैसे काट लेता है लेकिन कुछ लोग फास्ट टैग को शीशे पर ना लगाकर हाथ से शो करते हैं। इसके पीछे की चालाकी ये है कि इससे वो एक फास्ट टैग का इस्तेमाल मल्टिपल व्हीकल पर कर सकें। इस चालाकी पर लगाम लगाने के लिए NHAI ने नया नियम लागू किया है। आइए जानते हैं इस नए नियम के बारे में।
अगर आपका फास्ट टैग आपकी गाड़ी पर चिपका नहीं है तो आपका फास्ट टैग बंद हो सकता है। दरअसल जब आप फास्ट टैग को हाथ में लेकर या डैशबोर्ड के जरिए टोल प्लाजा पर दिखाते हैं तो इसे लूज फास्ट टैग (Loose Fast Tag) कहा जाता है। अब NHAI के नए नियम के चलते इस लूज फास्ट टैग को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। टोल कलेक्शन एजंसीज और ट्रैवल ऑपरेटर्स को निर्देश दिए गए है कि अगर उन्हें कोई लूज फास्ट टैग दिखता है तो इसे तुरंत NHAI को रिपोर्ट करें। इसके लिए एक खास ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट मिलते ही उस फास्ट टैग को NHAI ब्लैक लिस्ट कर देगा।
यह भी पढ़ें : दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास
एक बार आपका फास्ट टैग ब्लैक लिस्ट हो गया तो अब वो दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अब आपको सबसे पहले टोल प्लाजा पर कैश भुगतान करना होगा। दूसरी चीज ये कि आपको फिर से फास्ट टैग के लिए आवेदन करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते और बार-बार लूज फास्ट टैग इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो आपके खिलाफ आगे चलकर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भ्रष्टाचार की नई मिसाल: JCB की जगह स्कूटी से बना दी सड़कें; पंचायत प्रधान निलंबित
इस फैसले के पीछे NHAI ने विभिन्न समस्याएं गिनवाई थीं। इसके मुताबिक लूज फास्ट टैग की वजह से टोल प्लाजा पर कई दिक्कतें आ रहीं थी जैसे- लेन में जाम, स्कैनिंग में देरी, कार के फास्ट टैग से ट्रक निकालने की कोशिश। NHAI के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे में अगर आपका फास्ट टैग आपकी गाड़ी के शीशे पर नहीं चिपका है तो आज ही ये काम कर लें।