#हादसा

July 21, 2025

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, बाप-बेटे समेत 5 थे सवार, दो ने तोड़ा दम

रेटन गांव के पास गहरी खाई में गिरी कार

शेयर करें:

bharmour road accident

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। भरमौर के मच्छेतर ग्रीमा वाया सिंयूर मार्ग पर रविवार की शाम एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त 5 लोग गाड़ी में सवार बताए जा रहे हैं। 

दो की मौत, 3 घायल

इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।यह हादसा उस समय हुआ जब कार अगासन गांव से भरमौर की ओर जा रही थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट : बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी, प्रशासन सतर्क

आवाज सुनकर दौड़े लोग, बचाई जान

शाम करीब 5:30 बजे के आसपास जब वाहन रेटन गांव के पास पहुंचा, तो ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और वह सीधे गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने खाई में फंसे घायलों को बाहर निकाला और भरमौर अस्पताल पहुंचाया।

एक ही परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे में जिन लोगों को चोटें आईं, वे सभी अगासन गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मृतकों की पहचान शंकर दास और बांको देवी (पत्नी ओम प्रकाश) के रूप में हुई है। बांको देवी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि शंकर दास ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों में ओम प्रकाश, चमन लाल और आर्यन शामिल हैं। इनमें ओम प्रकाश और उसका बेटा आर्यन एक ही परिवार से हैं, जिन्हें गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच हवाई सेवाएं ठप : 142 सड़कें बंद, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

पुलिस ने कब्जे में लिए शव, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज मोड़ और सड़क की खराब स्थिति दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मायके आई पल्लवी पति संग मलबे में दबी, 5 महीने पहले हुई थी शादी- पसरा मातम

मानसून में और बढ़ जाता है खतरा

हिमाचल की पहाड़ी सड़कों पर बरसात के मौसम में सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा इंतज़ामों और सड़क अवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख