#यूटिलिटी
July 21, 2025
हिमाचल: पहाड़ों में सफर करने का सोच रहे हैं ? बिल्कुल ना भूलें ये 3 चीजें
मुश्किल वक्त में काम आएगा आवश्यक सामान
शेयर करें:
शिमला। यूं तो पहाड़ों की जिंदगी चुनौतियों से भरी होती है लेकिन हम इन चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार तो हो ही सकते हैं। आज हम बात करेंगे उन तीन चीजों की जिनके बिना आप पहाड़ जाने की सोचिएगा भी मत। ये मस्ट कैरी चीजें आपके सफर को आसान बना देंगी।
जब आप पहाड़ों में घूमने निकलते हैं तो वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर शहरों से एकदम अलग होता है। पहाड़ों में जगह-जगह चार्जिंग की सुविधा नहीं होती। ऐसे में एक पावर बैंक आपका हमसफर बनता है जिसे आप फुली चार्ज करके अपने साथ लाते हैं।
पहाड़ों में यही पावर बैंक आपका साथी बनेगा क्योंकि जब आप नई जगहों पर घूमेंगे तो आप ये बिल्कुल चाहेंगे कि आप उन लम्हों को कैमरे में कैद कर लें। इतना ही नहीं, मान लीजिए आप कोई एमरजेंसी में हों तो पावर बैंक की मदद से आपका फोन ऑन रहेगा, ऐसे में आपके परिजनों के पास आपसे कॉन्टेक्ट करने का चांस रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पहाड़ों वाली सेल्फी के क्रेज में ना लें रिस्क, फैशन से उपर रखें सुरक्षा
जब आप किसी ट्रेक पर जाते हैं तो कोशिश रहती है कि वक्त रहते, बिना अंधेरा किए वापिस लौट आएं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वक्त आपके हिसाब नहीं चलता। ऐसे में आपकी मदद के लिए आपके पास एक टॉर्च होना जरूरी है।
अंधेरे में बिना लाइट के आप अपना सफर और जान खतरे में डाल सकते हैं। आप सोचेंगे कि जब मोबाइल है तो टॉर्च की क्या जरूरत लेकिन जब आपके पास लाइट के लिए अलग से टॉर्च और कॉलिंग के लिए अलग से मोबाइल होगा, तभी आपका सफर आसान होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: PF खाते की जानकारी अपडेट करना हुआ आसान, EPFO ने दी ये सुविधा
पहाड़ों पर आप पानी की समस्या भी देखेंगे। हालांकि ये समस्या घरों और पॉप्यूलर टूरिस्ट प्लेसिज पर नहीं होती लेकिन कुछ दुर्गम क्षेत्रों में आपको ये समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे में आपके पास पानी की बोतल होना जरूरी है। बोतल की मात्रा जगह के अनुसार बदल सकती है।
अगर आप इको फ्रेंडली हैं तो प्लास्टिक का कम-से-कम इस्तेमाल करें क्योंकि प्लास्टिक की वजह से पहाड़ों को काफी नुकसान पहुंचता है। तो अब आप जानते हैं कि जब भी आप पहाड़ों में जाना चाहें तो आपको कौनसी चीजें बिल्कुल नहीं भूलनी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तबाही के बीच एक और दुखद खबर: दो मासूम बच्चे पानी में डूब गए