#यूटिलिटी
July 21, 2025
हिमाचल: पहाड़ों वाली सेल्फी के क्रेज में ना लें रिस्क, फैशन से उपर रखें सुरक्षा
सेल्फी लेते वक्त होते हैं कई हादसे
शेयर करें:
शिमला। पहाड़ों में सेल्फी लेने का एक अलग ही क्रेज है। जब भी आप पहाड़ों में घूमने जाते हैं तो आपका मन करता है कि हर पल को कैमरे में कैद कर लें। ऐसा करना गलत नहीं है लेकिन जो जरूरी है, वो है अलर्ट रहना। आज हम आपको उन सावधानियों के बारे में बताएंगे जो आप पहाड़ों वाली सेल्फी के दौरान ध्यान में रख सकते हैं।
सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि आप खड़े कहां हैं। क्या आप सुरक्षित स्थान पर हैं या आपके पांव किसी ढलान पर हैं, जहां से हादसा होने की आशंका लग रही है। अगर आपके पांव अच्छी तरह जमीन में टिके हुए हैं तो घबराने वाली बात नहीं है।
अगर आपको हल्का सा भी इंबैलेंस महसूस हो रहा है तो तुरंत उस स्थान से हट जाए। ऐसी जगह पर आपका पांव कभी भी फिसल सकता है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कैसे बनाएं अपने सपनों का घर ? होम लोन कर सकता है मदद; जानें डिटेल
पहाड़ों में बारिश के बाद मिट्टी गीली और ढीली पड़ जाती है। ऐसे में लैंडस्लाइड का खतरा बन जाता है। फिर जब आप ढलान वाली जगहों पर सेल्फी लेने के लिए खड़े होते हैं तो आप कब खाई में गिर जाएंगे, आपको खुद पता नहीं चलेगा।
खाई में गिरने से लोग बुरी तरह से जख्मी तो होते ही हैं लेकिन कई बार अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं। इसलिए ढलान वाली जगहों पर बिल्कुल सेल्फी ना लें। अगर फिर भी आप सेल्फी लेना चाहते हैं तो इसमें सेल्फी स्टिक का सहारा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: फास्ट टैग को हाथ से दिखाने की चालाकी पड़ेगी भारी, NHAI ने बना दिया सख्त नियम
जब आप टूरिस्ट होते हैं तो आप हर चीज को लेकर उत्साहित रहते हैं। ऐसा ही कुछ होता है झरनों को देखकर और यहीं से आपकी जान पर खतरा मंडराने लगता है। टूरिस्ट झरने को देखते हुए उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगते हैं। हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि पानी का प्रवाह कब बढ़ जाए, ये जानना आसान नहीं है। जैसे ही पानी बढ़ेगा आप खुद को संभाल नहीं पाएंगे और हादसे के शिकार हो जाएंगे।
एडवेंचर के चक्कर में गलती से भी खतरनाक जगहों पर ना जाएं। ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां जाने की मनाही है या फिर जहां कोई नहीं जा रहा। मॉनसून में ध्यान रखें कि जंगलों में सेल्फी लेने से बचें। ऐसी जगहों पर सांपों के होने की संभावना रहती है जो आपको नुकसान पहुंचा सकते है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तबाही के बीच एक और दुखद खबर: दो मासूम बच्चे पानी में डूब गए
पर्यटक जब टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स घूमने जाते हैं तो वो अपना बेस्ट दिखने की कोशिश करते हैं। वो ऐसी चीज पहनना पसंद करते हैं जो भले ही टिकाउ ना हो लेकिन दिखने में सुंदर लगे। इसी गलती की वजह से लोग पहाड़ों में गिरते पड़ते रहते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके जूते पहाड़ों और बारिश के मुताबिक हों ना कि फैशन शो के मुताबिक। सैंडल, चप्पल के साथ सेल्फी लेंगे तो गिरेंगे ही।