#हादसा
July 21, 2025
हिमाचल में तबाही के बीच एक और दुखद खबर: दो मासूम बच्चे पानी में डूब गए
आर्मी कैंप के पास बने पानी के टैंक में डूबे
शेयर करें:
लाहौल। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति जिले के दालंग स्थित आर्मी कैंप के पास आज दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्रवासी मजदूरों के दो मासूम बच्चों की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। ये हादसा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता खेतों में मजदूरी कर रहे थे और बच्चे खेलते-खेलते नहाने के लिए पास के टैंक में उतर गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवासी मजदूर परिवार के तीन बच्चे आर्मी कैंप के पास बने पानी के टैंक में नहाने चले गए। लेकिन टैंक की गहराई और ठंडे पानी के कारण दो बच्चे उसमें डूब गए। तीसरे बच्चे ने किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, बाप-बेटे समेत 5 थे सवार, दो ने तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले। डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच हवाई सेवाएं ठप : 142 सड़कें बंद, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इस घटना के बाद दालंग गांव में मातम पसर गया है। मजदूर परिवार बेसुध है और गांववासी स्तब्ध। दो मासूमों की जिंदगी महज़ एक चूक की भेंट चढ़ गई। प्रशासन से सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या ऐसे खुले टैंकों पर चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं होनी चाहिए थी?