#यूटिलिटी
April 22, 2025
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने टूरिस्ट को बनाया निशाना, 6 घायल- हाई अलर्ट पर हिमाचल
घायलों में 2 टूरस्टों की हालत गंभीर
शेयर करें:
शिमला। समर सीजन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को जैश के आतंकियों ने राजस्थान के टूरिस्टों के एक ग्रुप को निशाना बनाकर हमला कर दिया। आतंकियों की गोलीबारी से चार टूरिस्ट और 2 टट्टू वाले जख्मी हुए हैं। दो टूरिस्ट की हालत गंभीर बताई जाती है।
इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर से लगे हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने वारदात की जगह को पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया है। आपको यह भी बता दें कि इस साल 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को देखते हुए इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग
जम्मू-कश्मीर में इस साल समर सीजन में टूरिस्टों की भारी भीड़ है। होटल और होम स्टे में तकरीबन 100 फीसदी बुकिंग चल रही है। जैश के आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में टूरिस्टों के जिस ग्रुप पर हमला किया, वह राजस्थान से आया हुआ है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से हालांकि घायलों का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में HRTC की बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, यात्रियों में मची चीख पुकार
देश के मैदानों में पारा 45 डिग्री पर पहुंचने से टूरिस्टों की भारी पैमाने पर आमद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में होने लगी है। टूरिस्टों की पहली पसंद पहलगाम है, क्योंकि वहां का मौसम श्रीनगर की अपेक्षा ज्यादा ठडा रहता है। पिछले कुछ सालों में आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना नहीं बनाया था। लेकिन मंगलवार की घटना से यह संकेत मिलते हैं कि जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन राज्य में पर्यटन व्यवसाय को निशाना बनाकर बिजनेस चौपट करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : 2 मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गई मां, 3 हफ्तों से है लापता; पुलिस-प्रशासन ने फेरी आंखें
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) को पाकिस्तान से सपोर्ट मिलता है। इसी साल 11 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के छत्रू में एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। इससे पहले 2 अप्रैल को जम्मू जिले के अखनूर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। कुलदीप चंद हिमाचल के रहने वाले थे।