#विविध
April 22, 2025
हिमाचल: 2 मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गई मां, 3 हफ्तों से है लापता; पुलिस-प्रशासन ने फेरी आंखें
विकलांग दादी कर रही हैं बच्चों की देखभाल
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की 22 वर्षीय शीतल बीते 3 हफ्ते से लापता हैं। गिरिपार क्षेत्र की बकरास पंचायत के पिंजवाणा गांव की शीतल के लापता होने की रिपोर्ट 4 अप्रैल को दर्ज करवाई गई थी। लेकिन पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
इधर, शीतल के दोनों बच्चे मां के बिना बिलख रहे हैं। उन्हें संभालने का जिम्मा शीतल की दादी शूपी देवी उठा रही हैं, जो खुद विकलांग हैं। एक बच्चे की उम्र केवल 6 माह है, जबकि दूसरा दो साल का है। शारीरिक लाचारी के बावजूद इतने छोटे बच्चों को संभालते हुए शूपी देवी खुद भी शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग
शीतल को ढूंढने में पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता के कारण परिवार की परेशानी कम नहीं हो पा रही है। परिजनों का कहना है कि शीतल अपनी मर्जी से नहीं गई हैं। अगर वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर जातीं तो वह बच्चों की चिंता में फोन जरूर करतीं। परिवार को शिकायत है कि अनुसूचित जाति से होने के कारण पुलिस और प्रशासन उनकी परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहा है। परिवार ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से शीतल को तलाशने की अपील की है। इसमें परिवार का कहना है कि कम से कम शीतल अपने सुरक्षित होने के बारे में कोई सूचना दे, ताकि उनका दर्द कुछ हल्का हो।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया
बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पुलिस को तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शीतल के पति काकू राम का भी कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी की सुरक्षा की चिंता है। अगर उन्हें यह पता चल जाए कि वह सुरक्षित हैं, तो वे बच्चों के आंसुओं को पोंछ पाएंगे।
इस बीच, पांवटा साहिब पुलिस का कहना है कि शीतल की तलाश डिजिटल फुट प्रिंट से की जा रही है। इसके लिए पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है। पुलिस को शीतल के जल्द मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: आर्यन ने घर से दूर रहकर की खूब पढ़ाई- JEE MAIN परीक्षा में झटके 97.5 % अंक
पुलिस इस मामले में शीतल के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है कि आखिर उसके इस तरह से लापता होने के पीछे कोई पारिवारिक कारण तो नहीं है या फिर कोई शीतल को बरगलाकर अपने साथ तो नहीं ले गया है। पुलिस रिश्तेदारों और परिवार से मिलने आने वाले लोगों की जानकारी भी ले रही है, ताकि गुमशुदगी के कारणों का पता लगाया जा सके।