#हादसा

April 22, 2025

हिमाचल में HRTC की बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, यात्रियों में मची चीख पुकार

पत्थर गिरने से HRTC बस को नुकसान, यात्री सुरक्षित

शेयर करें:

himachal news

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद सडकों पर वाहन चलाना खतरे का काम हो गया है। ताजा मामला किन्नौर जिले से सामने आया है जहां एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब पूह की ओर जा रही एक एचआरटीसी बस पर अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर आ गिरे। हादसा टिंकू नाला के समीप हुआ, जहां पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने बस को नुकसान तो पहुंचाया लेकिन बस में सवार सभी यात्री, चालक और परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

चालक की सतर्कता से बची कई जानें

जानकारी के अनुसार HRTC की यह बस अपनी नियमित सेवा के तहत पूह जा रही थी। टिंकू नाला के पास जैसे ही बस पहुंची, अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इनमें से कुछ पत्थर सीधे बस की छत और खिड़कियों पर गिरे, जिससे बस को आंशिक क्षति पहुंची।

 

यह भी पढ़ें : 2 मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गई मां, 3 हफ्तों से है लापता; पुलिस-प्रशासन ने फेरी आंखें

 

हादसे के वक्त बस की गति धीमी थी और चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया। यदि बस तेज रफ्तार में होती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

मौके पर राहत कार्य तुरंत शुरू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्यों को तुरंत अंजाम दिया गया। एहतियात के तौर पर बस को सड़क से हटाकर किनारे किया गया ताकि मार्ग पर यातायात बाधित न हो।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग

 

इसके अलावा घटनास्थल को संवेदनशील मानते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गई है

संवेदनशील इलाकों में सतर्कता जरूरी

विदित हो, किन्नौर जिला पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आता है। मानसून या मौसम परिवर्तन के समय यहां पत्थर गिरने की घटनाएं आम हैं, जो यात्रियों और वाहन चालकों के लिए खतरा बनती हैं। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे क्षेत्रों में यात्रा करते समय पूरी सतर्कता बरतें और मौसम की स्थिति पर नजर रखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख