#अपराध

April 22, 2025

BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग

रांग साइड में जाकर कार से भिड़ी बाइक, एक युवक कांगड़ा और 2 हमीरपुर के थे

शेयर करें:

three youth bike accident

शिमला। एक ही बाइक पर तीन सवारियां, ऊपर से ओवरस्पीड और वह भी रांग साइड में। इस तरह की लापरवाही दर्दनाक हादसों को जन्म देती है। अमृतसर में यही हुआ। सोमवार रात 3 बजे सुनसान सड़क पर रांग साइड से ओवरस्पीड बाइक पर सवार हिमाचल के 3 युवकों की एक कार से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया

 

मरने वालों के नाम कांगड़ा के विशेष शर्मा और हमीरपुर के अभिषेक और विवेक शर्मा हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, जो कि नियमों के विपरीत है।

फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

चश्मदीदों का कहना है कि फ्लाइओवर पर बाइक अंधाधुंध रफ्तार से रांग साइड में दौड़ रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार से बाइक की टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बिना हेलमेट के ओवरस्पीड कर रहे तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आर्यन ने घर से दूर रहकर की खूब पढ़ाई- JEE MAIN परीक्षा में झटके 97.5 % अंक

पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज  

अमृतसर की पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम में ही यह पता चलेगा कि उन्होंने किसी तरह का कोई नशा तो नहीं किया था। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर युवा वर्ग अपनी बाइकों को तेज रफ्तार में दौड़ाते हैं। इनकी यह लापरवाही और तेज रफ्तार आए दिन हादसों को न्यौता देती है। ऐसी ही लापरवाही के चलते ही अब कांगड़ा के एक और हमीरपुर जिला के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख