#यूटिलिटी

December 30, 2025

NEW YEAR के स्वागत को हिमाचल तैयार: बर्फबारी का भी हुआ आगाज, दो गुना बढ़ा सैलानियों का उत्साह

सैलानियों से पैक हुआ हिमाचल, कल से आधे हिमाचल में होगी बर्फबारी

शेयर करें:

New year welcome In snowfall

शिमला। हिमाचल प्रदेश नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार साल 2026 का आगाज सफेद चादर ओढ़ती पहाड़ियां, ठिठुरती ठंड और जश्न के रंगों के बीच होने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, वहीं पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बर्फबारी के बीच नए साल का जश्न हिमाचल में इस बार खास और यादगार होने जा रहा है।

पहाड़ों पर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर

नए साल से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार से राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। रोहतांग दर्रा, शिंकुला, चंद्राघाटी सहित कई ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें : अब लगाइए खूब तड़का: हिमाचल के डिपुओं में सस्ता हुआ सरसों तेल, यहां जानें नई कीमत

अगले दो दिन आधे हिमाचल में गिरेगी बर्फ

मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 2 से 5 जनवरी के बीच भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात के आसार बने हुए हैं। इस पूर्वानुमान से यह संकेत मिल रहे हैं कि लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। उल्लेखनीय है कि राजधानी शिमला में दिसंबर महीने के दौरान इस वर्ष भी बर्फबारी नहीं हो सकी, जिससे यह लगातार चौथा साल बन गया है जब दिसंबर सूखा रहा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के साथ होगी NEW YEAR की शुरुआत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

सैलानियों से पैक हुआ हिमाचल

मौसम के बदले मिजाज के साथ ही हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न पूरे शबाब पर है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने सैलानियों का उत्साह दोगुना कर दिया है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, चायल, कसौली और डलहौजी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। शिमला और मनाली में करीब 85 प्रतिशत तक होटल और होम-स्टे पहले ही बुक हो चुके हैं, जबकि कसौली, चायल और डलहौजी पूरी तरह सैलानियों से पैक नजर आ रहे हैं।

पर्यटकों के लिए की गई हैं विशेष तैयारियां

न्यू ईयर को लेकर पर्यटन निगम और निजी होटल प्रबंधन ने विशेष तैयारियां की हैं। होटलों में न्यू ईयर पार्टी, लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और बोनफायर जैसी रंगारंग व्यवस्थाएं की गई हैं। धर्मशाला और चायल में न्यू ईयर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। सैलानियों की सुविधा के लिए ढाबे और रेस्टोरेंट देर रात 12 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गई है, जिससे जश्न में कोई कमी न रहे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सैंकड़ों कर्मचारियों को सुक्खू सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, खिल उठे चेहरे

पुलिस प्रशासन ने भी की कसी कमर

पर्यटन विभाग के अनुसार नए साल के पहले सप्ताह तक सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और आपात सेवाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। हालांकि लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों के बंद होने, यातायात बाधित होने और बिजली-पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें : नए साल पर सुक्खू सरकार की नई व्यवस्था : अब बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज

शीतलहर की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है। कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट घोषित किया गया है। बर्फबारी और बारिश से तापमान में तेज गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें : BREAKING : सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौ*त- कई पहुंचे अस्पताल

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए प्रशासन ने कहा है कि ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा पर निकलने से पहले मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी जरूर लें और बिना तैयारी के जोखिम भरी यात्रा से बचें। वहीं दूसरी ओर, यह बारिश और बर्फबारी प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए राहत लेकर आई है, क्योंकि लंबे समय से चले आ रहे ड्राई स्पेल के बाद यह मौसम फसलों और बागवानी के लिए लाभकारी साबित होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख