#यूटिलिटी

March 31, 2025

हिमाचल के डिपुओं में फिर मिलेगा रिफाइंड तेल- वो भी सस्ते दामों पर; जानें पूरी खबर

अगले हफ्ते डिपुओं पर मिलेगी दाल चना

शेयर करें:

Himachal Ration Card Holders

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। राशनकार्ड धारकों को डिपुओं से अब सरसों तेल के साथ-साथ एक बार फिर रिफाइंड भी मिलेगा। जिससे महंगाई के इस दौर में लोगों को कुछ राहत मिलेगी और आम जनता ही रसोई में भी स्वाद का तड़का लगेगा।

राशन डिपुओं पर मिलेगा रिफाइंड

उपभोक्ताओं को डिपुओं में रिफाइंड अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। डिपुओं में लोगों को बाजार के मुकाबले रिफाइंड सस्ते दामों में मिलेगा। इसके साथ-साथ दाल चना भी अगले हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला ने एक साथ जन्मे तीन बेटे, सभी स्वस्थ- पहले से है दो बच्चों की मां

बताया जा रहा है कि खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल का टेंडर फाइनल करके सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। इस टेंडर में पांच कंपनियां शामिल हुई थी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद तेल की सप्लाई का ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।

कब मिलेगा रिफाइंड तेल?

इसके अलावा खाद्य आपूर्ति निगम मे दाल चना का भी सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। ये ऑर्डर तीन महीने के लिए जारी किया गया है। अब जल्द ही अप्रैल महीने में राशन कार्ड उफभोक्ताओं को डिपुओं में एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों का तेल मिलेगा।

डिपुओं से मिल रहा लाभ

बता दें कि हिमाचल में इस समय 19 लाख से अधिक राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। राशनकार्ड धारकों को प्रदेश सरकार की ओर से बहुत सारी चीजें कम दामों में दी जाती हैं। जैसे कि-

  • मलका दाल
  • माश दाल
  • दाल चना
  • दो लीटर सरसों तेल
  • चीनी
  • नमक
  • चावल
  • आटा

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सब्जी मंडी के पास चिट्टा लेकर खड़ा था तस्कर, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस- हुआ अरेस्ट

क्या हैं सरसों तेल के दाम?

आपको बता दें कि राशनकार्ड धारकों को सस्ते राशन की दुकानों पर सरसों तेल APL और BPL को 123 रुपए प्रति लीटर और टैक्स पेयर को 129 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलता था- जो कि अब 23 रुपए महंगा हो गया है। तेल के दाम हर APL, BPL और टैक्स पेयर्स के लिए अलग-अलग तय किए गए हैं। जैसे कि-

  • APL- 146 रुपए प्रति लीटर
  • BPL- 146 रुपए प्रति लीटर
  • टैक्स पेयर्स- 153 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं रहा बेटा, माता-पिता बेखबर- 14 को घर पर थी शादी; जिद करके निकला था ट्रिप पर

सरसों और रिफाइंड तेल मिलेगा

विदित रहे कि, करीब 6 महीने पहले डिपुओं पर राशनकार्ड धारकों को एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों का तेल दिया जाता था। मगर इसके बाद उपभोक्ताओं को डिपुओं से सिर्फ सरसों का तेल ही मिलने लगा। ऐसे में लोग काफी समय से रिफाइंड की डिमांड कर रहे थे। जिसके चलते अब टेंडर सरकार को भेजा गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख