#विविध
March 31, 2025
हिमाचल में महिला ने एक साथ जन्मे तीन बेटे, सभी स्वस्थ- पहले से है दो बच्चों की मां
बच्चों के जन्म पर खुशियां मना रहा है पूरा परिवार
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो माता-पिता बनने के लिए तरस रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें एक साथ दो या तीन बच्चों की खुशी मिल रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है- जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है।
महिला ने तीन बेटों को एकसाथ जन्म दिया है। तीनों नवजात शिशु और उन्हें जन्म देने वाली महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। बच्चों को देखने और बधाइयां देने के लिए रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई है।
बता दें कि महिला के पहले से दो बच्चे हैं-जिनमें एक बेटा और बेटी है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इससे पहले जुड़वां बच्चे तो कई बार पैदा हुए हैं, लेकिन तीन बच्चों का एक साथ पहली बार जन्म हुआ है।
महिला ने नेरचौक मेडिकल अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों के जन्म के बाद पूरे अस्पताल और महिला के परिवार में खुशी की माहौल है। तीनों बच्चों की जन्म देने वाली महिला की पहचान भावना देवी (34) पत्नी विभीषण कुमार के रूप में हुई है- जो कि देवधर गांव बालीचौकी की रहने वाली है।
परिजनों ने बताया कि भावना को डिलीवरी के 21 दिन पहले अस्पताल में एडमिट कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने लगातार भावना की निगरानी रखी। वहीं, अब बीते कल भावना की अस्पताल में सफल डिलीवरी हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रसव की प्रक्रिया को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए अस्पताल की चिकित्सा टीम ने कड़ी मेहनत की। तीनों बच्चे और भावना पूरी तरह से सुरक्षित है। उनका कहना है कि डॉक्टरों की टीम ने नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखी हुई है। डॉक्टरों द्वारा बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
भावना ने कहा कि बच्चों के जन्म पर पूरा परिवार खुशियां मना रहा है। हम बहुत खुश हैं कि तीनों बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित हैं। भावना के पति का कहना है कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक साथ तीन बच्चों के माता-पिता बन जाएंगे। तीनों बच्चों का एक साथ जन्म होना हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि तीनों बच्चों की सफल डिलीवरी करवाई गई है। अभी मां और तीनों बच्चों को अस्पताल में ही रखा गया है-जहां पर उनकी देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा मामला लाखों में एक होता है- जब कोई महिला एक साथ तीन बच्चों को जन्म देती है।