#अपराध
March 31, 2025
हिमाचल : सब्जी मंडी के पास चिट्टा लेकर खड़ा था तस्कर, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस- हुआ अरेस्ट
पार्किंग में ग्राहक का इंतजार कर रहा था चिट्टा तस्कर
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। नशा सप्लाई करने के लिए तस्कर पुलिस की आंखों में धूल चौंकने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मगर पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए इन नशा तस्करों की धर-पकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है। आरोपी सब्जी मंडी के पास पार्किंग में खड़ा था। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, भुंतर पुलिस टीम बीते कल गश्त पर थी। इस दौरान भुंतर में सब्जी मंडी के पास पार्किंग में खड़े युवक पर पुलिस टीम को शक हुआ। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली और उससे पूछताछ की। मगर व्यक्ति पुलिस टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके जेब से 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि नशा तस्कर वहां ग्राहक का इंतजार कर रहा था। मगर ग्राहक से पहले वहां पुलिस पहुंच गई और उसका सारा प्लान खराब हो गया।
आरोपी की पहचान 39 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है- जो कि जिला कुल्लू के छोटी शमशी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम ने ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि, हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे समाज और खासकर युवा पीढ़ी पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। राज्य की शांत वादियों में अब नशे का जहर फैलाने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय तस्करों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले अपराधी भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाए जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस लगातार इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है और बाहरी तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है।
लोगों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से लगती हैं, जहां से ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है। बाहरी तस्कर चरस, हेरोइन, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स हिमाचल लाकर बेच रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। कुल्लू, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में नशा तस्करी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।
हिमाचल पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में पुलिस ने कई बाहरी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आकर हिमाचल में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की सक्रियता के चलते कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। इसके अलावा, ड्रग माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर रही है और सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।