#यूटिलिटी

December 20, 2025

हिमाचल में अगले 24 घंटों में बारिश-बर्फबारी के आसार, घने कोहरे का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड

बर्फबारी की आस में उमड़े सैलानी

शेयर करें:

himachal Weather alert

शिमला। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलते हुए अपने अलग.अलग रंग दिखाए हैं। कहीं ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे तो कहीं घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाता नजर आया। वीकेंड पर राजधानी शिमला सहित कई पर्यटन स्थलों पर बादलों की चादर छाई रही, जबकि निचले और मैदानी इलाकों में धूप और कोहरे के बीच आंख.मिचौली चलती रही।

ऊंची चोटियों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में कोहरे का असर

प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक.रुक कर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। शिमला, कुफरी और मनाली में दिन भर आसमान में बादल मंडराते रहे, जिससे ठंड और बढ़ गई। वहीं निचले जिलों में घना कोहरा सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आया। कई क्षेत्रों में दृश्यता बेहद कम होने से सुबह और देर रात के समय यातायात प्रभावित रहा। बिलासपुर जिले में कुछ स्थानों पर दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई] जिससे वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बिलासपुर के भाखड़ा डैम क्षेत्र और मंडी की बल्ह घाटी में घने कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें :धर्मशाला लैंड स्कैम में अब ED की एंट्री: नेता-बिजनेसमैन सब नपेंगे, ब्लैक मनी से जुड़े तार

24 घंटों में हल्की बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों की ऊंची चोटियों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद 22 से 26 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि 25 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत हैं, लेकिन इसके प्रभावी न होने के कारण प्रदेश में मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

 

 यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिन मां-बाप पशुओं संग झोंपड़ी में रहने को मजबूर 4 मासूम, अब CM सुक्खू बनेंगे इनका सहारा

सूखे जैसे हालात, किसान परेशान

दिसंबर माह में अब तक प्रदेश में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। इस महीने अब तक एक बूंद भी बारिश दर्ज नहीं हुई है, जिससे वर्षा सामान्य से 100 प्रतिशत कम रही है। इसका सीधा असर कृषि और बागवानी पर पड़ रहा है। निचले जिलों में कई क्षेत्रों में गेहूं की बुवाई समय पर नहीं हो पाई है, जिससे किसान चिंतित हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जल्द बारिश या बर्फबारी नहीं हुई, तो इसका असर आने वाले रबी सीजन पर साफ दिखाई देगा।

बर्फबारी की आस में उमड़ रहे सैलानी

ठंड के बावजूद पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही बनी हुई है। शिमला और मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लेकर पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर राजधानी शिमला को आने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह पैक रहीं। शहर में होटलों की ऑक्यूपेंसी भी बढ़ने लगी है। होटल कारोबारियों का कहना है कि यदि बर्फबारी होती है तो ऑक्यूपेंसी जल्द ही 100 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रिश्तेदार के चिट्टा केस में बोले BJP MLA- पुलिस बदनाम कर रही है

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस के दिन शिमला और मनाली में बर्फबारी की संभावना कम है, जिससे व्हाइट क्रिसमस की आस लगाए बैठे सैलानियों में थोड़ी मायूसी भी देखी जा रही है। कुल मिलाकर, हिमाचल प्रदेश में मौसम जहां एक ओर ठंड और कोहरे से आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यटन और कृषि दोनों ही क्षेत्रों के लिए आने वाले दिन अहम साबित होने वाले हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख