#राजनीति
December 20, 2025
हिमाचल : रिश्तेदार के चिट्टा केस में बोले BJP MLA- पुलिस बदनाम कर रही है
MLA का आरोप-निष्पक्ष कार्रवाई करने में विफल रही पुलिस
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में चिट्टा तस्करी के एक मामले ने अब कानून- व्यवस्था से आगे बढ़कर सियासत का रूप ले लिया है। हाल ही में चिट्टे संग पकड़े गए एक आरोपी को लेकर पुलिस के बयान पर BJP MLA ने कड़ा ऐतराज जताया है। मामला तब और गरमा गया, जब सोशल मीडिया पर आरोपी को बड़सर विधायक का रिश्तेदार बताया गया। इस घटना के बाद विधायक ने पुलिस प्रशासन की मंशा पर कड़े सवाल खड़े कर दिए है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़सर से BJP विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के अपराध के आधार पर उनका या BJP पार्टी का नाम जोड़ना पूरी तरह गलत है। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर इस मामले को राजनीतिक रंग दे रही है और उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है।
यह भी पढ़ें : तैयारियों के बीच गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल दौरा रद्द- जानें क्या रहा कारण
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि SP हमीरपुर द्वारा अलग-अलग स्थानों पर फोन कर इस खबर को फैलवाया गया, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह की कार्यप्रणाली को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस को अपनी सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए।
विधायक ने आगे कहा कि चिट्टा का कारोबार आज पूरे हिमाचल प्रदेश में फैल चुका है, लेकिन पुलिस इस पर प्रभावी और निष्पक्ष कार्रवाई करने में नाकाम रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस विभाग के भीतर ही 70 से 80 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में चिट्टा तस्करी से जुड़े हुए हैं, लेकिन ऐसे लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बुलडोजर एक्शन- चिट्टा माफिया की नींद उड़ी, 6 महीने में टूटेगी संपत्ति
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि यदि पुलिस वास्तव में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहती है, तो उसे सबसे पहले अपने विभाग के भीतर मौजूद दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस छोटे मामलों में चालान करने तक सीमित रह गई है, जबकि बड़े तस्करों और माफियाओं पर हाथ डालने से बच रही है।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए विधायक ने कहा कि वहां चिट्टे के साथ-साथ शराब माफिया भी खुलेआम सक्रिय है। दिन-रात अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और नशा करने वाले सरेआम सड़कों पर नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें : HRTC ने महिलाओं को दिया झटका- बस में 50% छूट पाने के लिए बनाना होगा हिम कार्ड, लगेंगे इतने पैसे
वहीं, MLA ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई में भेदभाव कर रही है। VIP लोगों के बच्चों को नहीं पकड़ा जाता, जबकि आम लोगों के मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ईमानदारी और निष्पक्षता से चिट्टे के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता है, तो उनकी पार्टी पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है।