#यूटिलिटी

March 8, 2025

हिमाचल में खत्म होगी पटवारी-काननूगो की हड़ताल !, सीएम सुक्खू से मिले पदाधिकारी

स्टेट कैडर नहीं होगा खत्म, प्रमोशन पर नहीं पड़ेगा असर सीएम सुक्खू ने दिया आश्वासन 

शेयर करें:

Patwari Kannugo meet cm sukhu kangra

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज शनिवार को राज्य स्तरीय लाभार्थी सम्मान समारोह शाहपुर के चंबी मैदान में पहुंचे थे। इस दौरान गगल एयरपोर्ट पर सीएम सुक्खू से पटवारी कानूनगो संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और अपनी मांगों और जिला कैडर से स्टेट कैडर किए जाने से हो रहे नुकसान के बारे में बताया।

नहीं प्रभावित होगी प्रमोशन

इस दौरान सीएम सुक्खू ने दो टूक कहा है कि स्टेट कैडर बनाने का फैसला किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। लेकिन स्टेट कैडर किए जाने से अगर किसी की प्रमोशन प्रभावित हो रही होगी, तो उस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सीएम सुक्खू ने पटवारी और कानूनगो को वापस काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि पटवारी कानूनगो के पदाधिकारी अप्रैल में बजट सैशन के बाद उनसे मिलने आएं। जिसमें बैठ कर अपना पक्ष रखें और उसे कैसे हल किया जाए इसके बारे में भी बताएं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मंदिर के पैसों पर सियासत: डिप्टी CM का खुलासा- जयराम ने भी लिए थे 28 करोड़ रुपए

नोटिफिकेशन में सुधार होगा

सीएम सुक्खू ने कहा कि किसी की प्रमोशन प्रभावित नहीं होगी। इसके लिए यदि डिस्ट्रिक एस्टेब्लिशमेंट में भी रखना पड़े तो उस पर भी विचार करेंगे। वहीं पटवारी कानूनगो की स्टेट कैडर वापस करने की नोटिफिकेशन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यदि नोटिफिकेशन वापस करने लग गई, तो उसका मतलब क्या रह जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन में सुधार किया जाएगा।

किन किन बातों पर हुई चर्चा

पटवारी कानूनगो के प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष सतीश चौधरी ने सीएम सुक्खू को बताया कि स्टेट कैडर से कैसे पटवारी और कानूनगो की प्रमोशन और वरिष्ठता पर प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा 20 फीसदी कोटे को लेकर भी बात सीएम के समक्ष रखी। जिस पर सीएम सुक्खू ने आश्वासन दिया है कि किसी की प्रमोशन और वरिष्ठता को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। 15 अप्रैल के बाद आप लोग मुझसे मिलने आएं और अपने सुझाव दें, उसी आधार पर आगामी निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक का बिहारी ससुराल, गया था खातिरदारी करवाने- बगीचे में पड़ा मिला

क्या खत्म हो जाएगी पटवारी कानूनगो की हड़ताल

अब सीएम सुक्खू से मुलाकात के बाद महासंघ ने रविवार शाम को सभी पटवार एवं कानूनगो महासंघ पदाधिकारियों से वर्चुअल बात करने की बात कही है। जिसमें हड़ताल को खत्म करना है या आगे जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पटवारी-कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को लेकर कल यूनियन की मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें हड़ताल खत्म करने को लेकर फैसला होगा।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने जान-बूझकर छोटा रखा बजट सत्र, ताकि विपक्ष मुद्दे न उठा सके

11 दिन से हड़ताल पर 4000 पटवारी-कानूनगो 

बता दें कि राज्य सरकार ने बीते माह पटवारी-कानूनगो को स्टेट कैडर बनाया है। इसके विरोध में राज्य के 4000 से ज्यादा पटवारी.कानूनगो 25 फरवरी से हड़ताल पर है। इससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ है। पटवार.कानूनगो सर्किल दफ्तर में ताले लटके हुए हैं। लोगों के डिमार्केशन, इंतकाल, तकसीम जैसे अनेकों काम नहीं हो हो रहे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बजट सत्र में 'व्यवस्था परिवर्तन' करने जा रही सरकार- यहां जानें क्या है खास

छात्रों को काउंसलिंग, एडमिशन और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न प्रकार से सर्टिफिकेट नहीं मिल रहे। वहीं पटवारी कानूनगो भी मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल से लौटने को तैयार नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पटवारी कानूनगो हड़ताल को लेकर जल्द फैसला ले सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख