#राजनीति

March 8, 2025

सुक्खू सरकार ने जान-बूझकर छोटा रखा बजट सत्र, ताकि विपक्ष मुद्दे न उठा सके

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना 

शेयर करें:

Jai ram thakur CM Sukhu vidhansabha

शिमला। आगामी सोमवार से शुरू हो रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच फिर ठन गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट सत्र की अवधि को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि बजट सत्र इस बार जानबूझकर इतना छोटा किया गया है,  ताकि सरकार बड़े मुद्दों पर चर्चा से बच सके।

सरकार के पास जवाब नहीं

उन्होंने शिमला में कहा कि कांग्रेस सरकार को पता है कि विपक्ष के पास इस बार बहुत बड़े मुद्दे हैं। इन पर अगर विस्तार से चर्चा हो तो सरकार के लिए जवाब देना मुश्किल होगा।  इसी डर से बजट सत्र में अवधि कम की गई है। आपको बता दें कि 10 मार्च से शुरू हो रहा बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इसमें चार दिन तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चलेगी। इसके बाद चार दिन बजट पर चर्चा होगी। इससे बजट सत्र में बड़े मुद्दे नहीं उठ पाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मंदिर के पैसों पर सियासत: डिप्टी CM का खुलासा- जयराम ने भी लिए थे 28 करोड़ रुपए

विपक्ष के तरकश में बड़े तीर

जयराम ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, चिट्टा, कानून व्यवस्था, सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर को सैलरी व पेंशन नहीं मिलने, केंद्रीय योजनाओं का पैसा डायवर्ट करने जैसे बड़े मुद्दे है। छह महीने से पेंशनर को पेंशन नहीं दी गई। सत्र छोटा होने की वजह से ये मुद्दे सत्र में नहीं उठ पाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बजट सत्र में 'व्यवस्था परिवर्तन' करने जा रही सरकार- यहां जानें क्या है खास

जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिम केयर और आयुष्मान भारत योजना को खत्म करने पर तुली हुई है। 450 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा वर्तमान सरकार ने अस्पतालों को देना है। बजट नहीं मिलने की वजह से बहुत सारे अस्पतालों ने हिम केयर योजना को बंद कर दिया है। इससे लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिल रही। अब कांग्रेस सरकार हिमकेयर योजना भी बदलने की सोच रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल शिक्षा मंत्री की राजनाथ सिंह से हुई मुलाकात- NCC के लिए विशेष दर्जे की मां

बजट 2025-26 की तैयारियों में जुटी सरकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में सरकार का भविष्य का रोडमैप सामने आएगा, जिसमें वित्तीय वर्ष के दौरान प्रदेश के विकास और आर्थिक योजनाओं का लेखा-जोखा होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख