#राजनीति

March 8, 2025

हिमाचल बजट सत्र में 'व्यवस्था परिवर्तन' करने जा रही सरकार- यहां जानें क्या है खास

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र: 10 मार्च से होगी शुरुआत

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहले दिन अभिभाषण देंगे। इस दिन सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होगी, और विशेष बात यह है कि प्रश्नकाल इस दिन नहीं रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 17 मार्च को सदन में प्रस्तुत करेंगे। इस दिन भी कार्यवाही दोपहर दो बजे से आरंभ होगी और प्रश्नकाल आयोजित नहीं किया जाएगा।

बजट सत्र की मुख्य विशेषताएं

- राज्यपाल का अभिभाषण : 10 मार्च को राज्यपाल अभिभाषण देंगे, जिसके बाद इस पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री का बजट भाषण : 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे, जिस पर चार दिनों तक चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा सत्र की तैयारी पूरी- 1000 जवान सभालेंगे सुरक्षा का ज़िम्मा- जानें क्या होगा ख़ास

शनिवार को भी सदन की कार्यवाही : आमतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान शनिवार को अवकाश रहता है, लेकिन इस बार बढ़े हुए कामकाज को देखते हुए शनिवार को भी सदन की कार्यवाही जारी रहेगी।
- बजट पारित करने की तिथि : 26 मार्च को बजट को मंजूरी दी जाएगी।

बैठकें और चर्चा का कार्यक्रम

इस बजट सत्र में कुल 16 बैठकें आयोजित की जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 22 और 27 मार्च को प्राइवेट मेंबर डे रखा गया है, जहां विधायक अपने निजी संकल्प पेश कर सकेंगे और उन पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में निष्कासितों को मिल रहे पद, CM सुक्खू ने बुद्धि सिंह को सौंपी मिल्कफेड की कमान

रविवार के अलावा, सिर्फ होली के त्योहार पर अवकाश रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार, हिमाचल विधानसभा में अन्य राज्यों की तुलना में अधिक बैठकें आयोजित होती हैं। इस बार के सत्र के लिए अभी तक विधायकों की ओर से कुल 963 सवाल प्राप्त हुए हैं, जिनमें 737 तारांकित और 226 अतारांकित सवाल शामिल हैं।

विशेषाधिकार हनन और अन्य महत्वपूर्ण विषय

पिछले बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे के बाद 16 भाजपा विधायकों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इस पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। विशेषाधिकार हनन के मामलों में भी विचार जारी है। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके बयान से किसी की मर्यादा का हनन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : BJP के खेमेबाजी में फंसा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष पद- अब अप्रैल के लिए टली बात

सर्वदलीय बैठक और विपक्ष की भूमिका

बजट सत्र से पहले 9 मार्च को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य नेता भाग लेंगे। यह बैठक पहले 8 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बजट सत्र सुचारू रूप से चले और जनहित से जुड़े विषयों पर प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख