#यूटिलिटी

April 23, 2025

24 घंटे में श्रीनगर के होटलों की 10 हजार बुकिंग कैंसल, हिमाचल की तरफ डायवर्ट हुआ ट्रैफिक

शिमला, मनाली और धर्मशाला के होटलों में पूछ-परक बढ़ी 

शेयर करें:

Jammu kashmir incedent Himachal

शिमला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए बड़े आतंकी हमले के बाद बीते 24 घंटे में श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों के होटलों की 10 हजार बुकिंग कैंसल हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू-मनाली के होटलों में बुकिंग के लिए टूरिस्टों की पूछताछ बढ़ गई है। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

दहशत में टूरिस्ट

पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर लश्करे तैयबा के चार आतंकियों ने टूरिस्टों के समूह पर हमला कर 27 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस दिल दहलाने वाले आतंकी हमले से टूरिस्टों में दहशत का आलम है और वे जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर से लौटना चाहते हैं। रक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।

 

यह भी पढ़ें : पंचायतों ने CM सुक्खू से वापस मांगा रेत-बजरी के टेंडर का हक, पंचायत चुनाव से पहले दिखे बागी तेवर

प्लान डायवर्ट करना बेहतर

फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के राज्य सचिव मोहिंदर सेठ ने पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए कहा कि मैदानों में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए टूरिस्टों के पास हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद टूरिस्टों का डरना स्वाभाविक है। इसी के कारण पर्यटक हिमाचल की ओर आना चाहते हैं। टूर ऑपरेटरों का कहना है कि शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे शहरों के लिए टूरिस्टों की पूछ-परक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में सैकड़ों की संख्या में टूरिस्टों ने फोन कर बुकिंग की डीटेल्स मांगी है। ये वे पर्यटक हैं, जो पहले श्रीनगर का टूर प्लान कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : दो बाइकों की आमने-सामने हो गई भिड़ंत, एक युवक की थम गई सांसें; दूसरा घायल

टूट सकता है रिकॉर्ड

फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का कहना है कि टूरिस्टों को छुट्टियों का प्लान कैंसल करने के बजाय, अपने प्लान को डायवर्ट करना चाहिए। यह डायवर्जन हिमाचल और उत्तराखंड की ओर हो सकता है, क्योंकि दोनों शांत और आतंकवाद से सुरक्षित राज्य हैं। फेडरेशन के मुताबिक, टूरिस्टों की पूछ-परक को देखकर लगता है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पर्यटन का कारोबार पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मंदिर के पास खाई में समाई कार, पिता-पुत्र समेत 5 लोग थे सवार- 2 ने त्यागे प्राण

 

पहलगाम हमले के विरोध में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों में व्यापारी संघों ने विरोध जतायाए रैली निकाली और बाजार बंद रखे। लोगों ने इस हमले में मारे गए 27 पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल लाइट रैली निकाली। बिलासपुर के घुमारवी में व्यापारियों ने बुधवार को बाजार बंद रखा। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने दगड़ी चौक से गांधी चौक तक रोष रैली निकाली। इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगे और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख