#अपराध

April 23, 2025

हिमाचल: दो बाइकों की आमने-सामने हो गई भिड़ंत, एक युवक की थम गई सांसें; दूसरा घायल

प्रवासी बाइक चालक ने गलत दिशा में जाकर मारी दूसरी को टक्कर

शेयर करें:

Una Two Bike Hit

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा रही है। प्रदेश में ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार का नतीजा माने जाते हैं। बावजूद इसके युवा पीढ़ी सड़कों पर बखौफ अंधाधुंध वाहनों को दौड़ाती है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के ऊना जिला में भी हुआ है। यहां दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है।

कहां हुआ है यह हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बसाल में हुआ है। यहां दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक के चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक का चालक घायल हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नीलकंठ पुत्र परस राम निवासी अप्पर बसाल जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल हुआ शख्स प्रवासी युवक बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मंदिर के पास खाई में समाई कार, पिता-पुत्र समेत 5 लोग थे सवार- 2 ने त्यागे प्राण

कब हुआ यह हादसा

यह हादसा मंगलवार रात को उस समय हुआ, जब नीलकंठ निवासी अप्पर बसाल बाइक पर सवार होकर बसाल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से आए एक बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइकों के चालक सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।

 

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 26 पर्यटक बने शिकार- नाम पूछ-पूछकर बनाया निशाना, यहां देखिए दिल दहला देने वाली तस्वीरें

किसने पहुंचाए घायल अस्पताल

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत ही क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने नीलकंठ को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे प्रवासी बाइक चालक को उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग


एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शिकायत के आधार पर घायल प्रवासी पर लापरवाही से बाइक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख