#हादसा
April 23, 2025
हिमाचल: मंदिर के पास खाई में समाई कार, पिता-पुत्र समेत 5 लोग थे सवार- 2 ने त्यागे प्राण
पुलिस के साथ स्थानीय लोग जुटे रेस्क्यू में
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां उपमंडल चौपाल में बीते कल मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चौपाल-शिमला मार्ग पर लंकडवीर मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पुलबाहल के शिहली गांव निवासी 55 वर्षीय रामलाल पुत्र संत राम और उनके 28 वर्षीय बेटे दीपक के रूप में हुई है। दोनों हादसे के वक्त कार में आगे बैठे थे। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे से फिसली और खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 26 पर्यटक बने शिकार- नाम पूछ-पूछकर बनाया निशाना, यहां देखिए दिल दहला देने वाली तस्वीरें
कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान मृतक रामलाल की पत्नी सुमन, थाना धार गांव के राजेश शर्मा पुत्र रति राम और सिरमौर जिले की राजगढ़ तहसील के धनश्र गांव निवासी पंकज शर्मा पुत्र जय प्रकाश के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल चौपाल और बाद में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन समय पर मदद पहुंचने से घायल बच पाए।
यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग
उधर, तहसीलदार चौपाल रेखा शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹25,000 और घायल सुमन समेत अन्य दो घायलों को ₹7,000- ₹7,000 की फौरी राहत प्रदान की गई है। साथ ही एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।
इस हादसे ने एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां सड़क के किनारे कोई मजबूत रेलिंग या सुरक्षा दीवार नहीं थी। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग को जल्द सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।