#यूटिलिटी

March 11, 2025

हिमाचल: बर्फबारी न होने से रूठे टूरिस्ट, शिमला में होटल ऑक्यूपेंसी 20% पर आई 

कुल्लू-मनाली, धर्मशाला का भी यही हाल, वीकेंड को लेकर बंधी उम्मीदें 

शेयर करें:

Himachal Tourist

शिमला। पहाड़ों की ठंडक, मनोरम नजारों और खासकर बर्फ का लुत्फ उठाने हिमाचल आने वाले टूरिस्ट बर्फबारी थमते ही आने से कतराने लगे हैं। शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों में होटल, होमस्टे संचालकों में फिर मायूसी छाई हुई है। शिमला में तो होटलों की ऑक्यूपेंसी घटकर 20 से 25 फीसदी ही रह गई है। 

 

यह भी पढ़ें : लोकसभा में कंगना ने बताया हिमाचल का हाल, बोलीं- बर्फबारी में हफ्तों नहीं रहती लाइट 

 

फरवरी की भारी बारिश-बर्फबारी से मनाली में होटलों की ऑक्यूपेंसी दर 35% से बढ़कर 50% तक पहुंच गई थी। यही हाल धर्मशाला का भी रहा। लेकिन बीते एक हफ्ते के सूखे ने होटल और होमस्टे संचालकों की नींद उड़ा दी है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए राज्य के कई स्थानों पर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन पर्यटन व्यवसायीयों को अब ज्यादा भीड़ की उम्मीद नहीं है।

वीकेंड पर बर्फबारी का इंतजार

शुक्रवार को होली की छुट्टी है। कुल तीन दिन का वीकेंड पड़ रहा है। लेकिन शिमला में कार्ट रोड स्थित लिफ्ट से मॉल रोड और रिज पर जाने वालों की भीड़ मंगलवार को नहीं दिखी। पर्यटन निगम के कर्मचारी टूरिस्टों का इंतजार करते ही रह गए।

 

यह भी पढ़ें : रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट को घटाने के मुद्दे पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा 

पर्यटन कारोबारियों के माथे पर शिकन

कुल्लू और मनाली में पिछली बर्फबारी और बारिश के चलते अभी भी कई सड़कें बंद हैं। अटल टनल का रास्ता भी बंद होने से टूरिस्टों का रुख लाहौल-स्पीति की ओर कम है। वहीं शिमला में बर्फबारी न होने से टूरिस्ट निराश हैं। ऐसे में होटल व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य कारोबारियों सहित लोगों में मायूसी छाई हुई है। होटलों, गैस्ट हाऊस संचालकों को तो किराया-भाड़ा व कर्मचारियों की सैलरी तक जुटानी मुश्किल हो गई है। बिजली-पानी का बिल सहित अन्य खर्च जुटाने में भी समस्या पेश आ रही है।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- किसी से मांगने की जरूरत ना पड़े, बिजली प्रोजेक्ट्स में हिमाचल का हिस्सा हो तय

बीते साल ज्यादा आए थे टूरिस्ट

वर्ष 2024 में हिमाचल प्रदेश में कुल 1.81 करोड़ पर्यटक आए थे, जो 2023 की तुलना में 13.24% अधिक है। राज्य का कुल्लू जिला बीते साल सैलानियों की पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस बना रहा। कुल्लू जिला पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में 98,54,502 पर्यटकों ने जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में चहलकदमी की थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख