#यूटिलिटी
March 11, 2025
लोकसभा में कंगना ने बताया हिमाचल का हाल, बोलीं- बर्फबारी में हफ्तों नहीं रहती लाइट
पावर स्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की मांग, ताकि 24 घंटे लाइट रहे
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने मंगलवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में कमजोर पावर स्ट्रक्चर की ओर सदन का ध्यान दिलाया। कंगना ने अपने संबोधन में कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के दर्जनों गांवों में थोड़ी सी बर्फबारी में लाइट चली जाती है और हफ्तों तक नहीं आतीं।
कंगना ने मंडी में बिजली की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बर्फबारी के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं, जिससे बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसका कारण उनके संसदीय क्षेत्र में पावर सप्लाई का ढांचा बेहद कमजोर है। हिमाचल प्रदेश के तमाम दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों का यही हाल है। उन्होंने कहा कि इस ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट को घटाने के मुद्दे पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा
कंगना ने मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सराज, बंजार और आनी विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने की मांग उठाई। उन्होंने केंद्रीय पावर मिनिस्ट्री और राज्य के बिजली बोर्ड से इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खराब पावर स्ट्रक्चर की वजह से बिजली ज्यादा बाधित होती है। जब भारी बर्फबारी होता है तो लंबे लंबे पावर कट लगते है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनजीवन बुरी तरह ठप पड़ जाता है। लोगों के कारोबार भी प्रभावित होते है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- किसी से मांगने की जरूरत ना पड़े, बिजली प्रोजेक्ट्स में हिमाचल का हिस्सा हो तय
बता दें कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है। यहां की भौगोलिक स्थितियां अन्य राज्यों के मुकाबले अलग हैं। यहां सर्दियों के मौसम में भारी बारिश और बर्फबारी होती है। जिसके चलते प्रदेश के कई जनजातीय क्षेत्रों का शेष हिमाचल से कनेक्शन ही कट जाता है। इतना ही नहीं पांच से 10 फीट तक बर्फ पड़ने से इन क्षेत्रों में कई कई दिनों तक बिजली पानी पूरी तरह से बंद हो जाता है। ऐसे में मंडी की सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल के हित में एक अच्छी बात संसद में उठाई है।