मोदी सरकार का कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें कितना और कब से

केंद्र की मोदी सरकार ने 53 से 55 फीसदी किया महंगाई भत्ता

शेयर करें:

Modi govt DA Hike

शिमला नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू होने से पहले ही अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। मोदी सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का दो फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का फैसला किया है। बीते रोज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। मोदी सरकार के इस फैसले से हिमाचल के भी हजारों कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है।

 53 से 55 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।  अब 2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 2 फीसदी का और महंगाई भत्ता जोड़ा जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। यानी जनवरी और फरवरी का दो फीसदी डीए भी मार्च माह की सैलरी के साथ जोड़ कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से जहां केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। वहीं हिमाचल के भी हजारों कर्मचारी और पेंशनर्स इससे लाभाविंत होंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कांग्रेस नेत्री की गाड़ी ने रॉन्ग साइड से इनोवा को मारी टक्कर, फिर जमाया रौब

क्या बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

 सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बढ़ोतरी से 48ण्66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे केंद्रीय खजाने पर वार्षिक 6614 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के छात्र को शांता कुमार ने भेजे 11 हजार, बचाई थी 40 जिंदगियां

कोविड काल के 18 माह के डीए का नहीं मिलेगा बकाया

वहीं केंद्र सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि कर्मचारियों को कोविड काल का 18 माह का डीए डीआर का बकाया नहीं मिलेगा। जिसकी विभिन्न कर्मचारी संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे। लेकिन बीते रोज कैबिनेट बैठक में इस पर भी फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को कोविड काल के 18 माह के डीए डीआर का बकाया रोक कर 34 402 करोड़ रुपए बचा लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया नियम- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाए बच्चे तो BPL सूची से कटेगा नाम

जुलाई 2024 में बढ़ा था तीन फीसदी डीए

बता दें कि पिछले कुछ सालों से महंगाई भत्ते में तीन से चार फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन छह साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने डीए में मात्र दो फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे पहले जुलाई 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों का आखिरी बार डीए बढ़ाया गया था। उस दौरान तीन फीसदी डीए की बढ़ोतरी कर महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख