#हादसा
March 29, 2025
हिमाचल: कांग्रेस नेत्री की गाड़ी ने रॉन्ग साइड से इनोवा को मारी टक्कर, फिर जमाया रौब
कांग्रेस नेत्री की गाड़ी की टूरिस्ट वाहन से टकराई
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर कांग्रेस नेता चंपा ठाकुर की गाड़ी की एक पर्यटक वाहन से टक्कर हो गई। यह दुर्घटना मंडी शहर और पंडोह के बीच फोरलेन पर हुई, जब चंपा ठाकुर की बोलेरो गाड़ी एक लेन में जा रही थी और सामने से आ रही इनोवा कार से भिड़ंत हो गई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय सड़क पर टायरिंग (सड़क की मरम्मत का कार्य) चल रहा था, जिसके कारण पुलिस ने ट्रैफिक को एक ही लेन में डायवर्ट कर दिया था। इसी दौरान दोनों गाड़ियों में टकराव हो गया। हादसे में इनोवा कार में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आईं, खासकर एक युवती को बाजू में चोट लगी। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के छात्र को शांता कुमार ने भेजे 11 हजार, बचाई थी 40 जिंदगियां
- दुर्घटना के बाद मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
- ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने तुरंत सड़क के दोनों लेन खोल दिए ताकि वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सके।
- दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
चंपा ठाकुर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, "सड़क पर टायरिंग का काम चल रहा था, इसलिए ट्रैफिक को एक ही लेन पर डायवर्ट किया गया था। इसी दौरान यह टक्कर हो गई।"
- चंपा ठाकुर मंडी जिले के कोटली क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं।
- उन्होंने मंडी सदर विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा।
- वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं।
- उनके पिता 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हार गए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया नियम- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाए बच्चे तो BPL सूची से कटेगा नाम
बहरहाल, यह दुर्घटना सड़क मरम्मत कार्य के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के कारण हुई, जिससे गाड़ियों की टक्कर हो गई। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई और मामला आपसी समझौते से निपटा लिया गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ट्रैफिक को सामान्य किया, जिससे कोई बड़ा व्यवधान नहीं हुआ।