#हिमाचल

March 29, 2025

हिमाचल के छात्र को शांता कुमार ने भेजे 11 हजार, बचाई थी 40 जिंदगियां

छात्र की सूझबूझ ने टला था हादसा

शेयर करें:

HIMACHAL NEWS

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने शिमला के ठियोग में बच्चों से भरी बस के चालक के बिना अचानक चल पड़ने की घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य को 11 हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी है। बता दें कि आदित्य ने साहसिक तरीके से ब्रेक लगाकर बस को एक बड़ी दुर्घटना से बचाया। 

वीरता पुरस्कार दिलवाने का प्रयास करें

शांता कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आदित्य को इस वीरता के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिलवाने का प्रयास करें। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने इस घटना को पूरे हिमाचल के लिए एक सम्मान का विषय बताया और आदित्य की वीरता की सराहना की। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया नियम- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाए बच्चे तो BPL सूची से कटेगा नाम

अद्भुत साहस का दिया परिचय

शांता कुमार ने आगे कहा कि आदित्य ने एक बड़ी दुर्घटना को टालने के लिए अद्भुत साहस दिखाया। आदित्य ने यह साबित किया कि इस उम्र में भी एक व्यक्ति अपनी सूझबूझ और साहस से किसी बड़ी घटना को रोक सकता है।

11 हजार की राशि दी

इसके अलावा, शांता कुमार ने प्रिंसीपल आराधना भारद्वाज से भी प्रार्थना की कि स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आदित्य को सम्मानित किया जाए और उनकी ओर से आदित्य को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाए। यह पुरस्कार आदित्य के साहसिक कार्य के लिए एक छोटी सी सराहना है, लेकिन यह पूरे हिमाचल प्रदेश में आदित्य की वीरता को उजागर करता है।

 

यह भी पढ़ें : IAS के ऑफिस में घुस 4 लोगों ने दी धमकी, फोटो भी हुआ वायरल

क्या था पूरा मामला

ठियोग के रहीघाट में निजी स्कूल की एक बस अचानक चल पड़ी। बस में बैठे विद्यार्थी और एक शिक्षिका घबरा गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बस के बाहर मौजूद लोग भी स्थिति को देखकर सहम गए।

छात्र की सूझबूझ ने टला हादसा

इस बस में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य मेहता भी सवार थे। जब आदित्य ने देखा कि बस बिना ड्राइवर के तेजी से आगे बढ़ रही है, तो बिना समय गंवाए वे सीट से उठे और चालक की सीट तक पहुंचे।आदित्य ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख