#यूटिलिटी
May 17, 2025
हिमाचल में गर्मी से मिलेगी राहत: कल से झमाझम होगी बारिश; ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल में 21 मई तक खराब रहेगा मौसम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है। खासकर पहाड़ी जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं, मैदानों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे राहत की तलाश में पर्यटकों की भीड़ एक बार फिर पहाड़ों की ओर उमड़ पड़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, रविवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चंबा, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को इन जिलों के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह स्थिति 21 मई तक बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस के दो "कुल-दीप"... एक प्रदेश अध्यक्ष तो दूसरा मंत्री बनने से कर रहा इंकार; जानें क्यों
वहीं, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में रविवार को मौसम साफ रहने और तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जबकि प्रदेश के 15 से अधिक स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है।
गर्मी से राहत पाने के लिए रोहतांग दर्रा एक बार फिर पर्यटकों की पहली पसंद बना है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने कड़ी मेहनत के बाद दर्रे तक जमी भारी बर्फ को हटाकर रास्ता बहाल कर दिया है। शनिवार से रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, और पहले ही दिन लगभग 800 वाहन दर्रे तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें : HPSSC में बार-बार फॉर्म भरने से मिलेगा छुटकारा- आयोग ने शुरू की वन टाइम रजिस्ट्रेशन
पर्यटक 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों के बीच से होकर गुजरते हुए रोमांचित नजर आए। कई पर्यटकों ने कहा कि जून की तपती गर्मी में बर्फ के बीच पहुंचकर उन्हें सुकून मिला। होटल और टैक्सी व्यवसायियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।