#यूटिलिटी

October 6, 2025

अक्टूबर में कैसे गिरी बर्फ : आगे कैसा रहेगा मौसम - पूरी डिटेल एक क्लिक में जानें 

हिमाचल में अक्टूबर माह के शुरूआत में ही हो रही भारी बर्फबारी

शेयर करें:

Snowfal In Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के लौट जाने के 10 दिनों के बाद मौसम एक बार फिर मानसूनी हो गया है और इसी के साथ प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने दस्तक भी दे दी है। आज हिमाचल के तीन जिलों- लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा के अधिक उंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी और शिमला, कांगड़ा, ऊना, सोलन जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग की अपडेट 

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि आज की तरह ही कल भी और कुछ इलाकों में उसके अगले दिन भी बारिश बर्फ़बारी का दौर जारी रहने वाला है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी और ऊना जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान एक तरफ जहां भारी बारिश होगी, वहीं 40 से 50 किमी/घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चलेंगी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर होगी भारी बारिश, 8 जिलों में अलर्ट- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

बेमौसम बरसात और बर्फ़बारी का क्या है कारण ? 

जानकार बताते हें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही बर्फ़बारी होना अपने आप में काफी चौंकाने वाला है। एक्सपर्ट्स की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंसेज के अचानक एक्टिव होने की वजह से पहाड़ी इलाकों के मौसम में इस तरह का बदलाव दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, 6 जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी ओलावृष्टि

मौसम वैज्ञानिकों के हिसाब से बेहद ही असामान्य ढंग से इस वक्त उत्तरी भारत के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो पूरी तरह से एक्टिव है। वहीं, इसमें गौर करने वाली बात ये है कि ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आमतौर पर अक्टूबर महीने के बीच में या अंत में एक्टिव होता है। मगर इस बार सेंट्रल एशिया और यूरोप की ठंडी हवाएं समय से पहले ही दक्षिण की और बढ़ने लगी हैं। इस वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ने एक साथ खोए दो वीर जवान : त्योहार पर छुट्टी लेकर आ रहे थे घर- पहुंची देह

क्या है हिमाचल के ताजा हालात 

  • धर्मशाला में बारिश का दौर रुक गया है
  • अटल टनल और सिस्सू के बीच जाम लगा हुआ है 
  • कोकसर-पलचान (रोहतांग पास), कोकसर-लोसर (कुंजम टॉप) और चंद्रताल सड़क बंद है 
  • केलांग का न्यूनतम तापमान 0।1 डिग्री सेल्सियस हो गया है

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख