#यूटिलिटी

April 8, 2025

हिमाचल में गर्मी से मिलेगी राहत, अगले पांच दिन होगी बारिश; चोटियों पर बर्फ भी गिरेगी

13 अप्रैल से साफ हो जाएगा मौसम

शेयर करें:

Himachal Rain Alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भंयकर गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। अप्रैल के महीने में ही कई जिलों का तापमान 33 डिग्री के पार पहुंचने लगा है। हालांकि पड़ोसी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में सैलानी हिमाचल का रूख करने लगे हैं। लेकिन अब प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने का समय आ गया है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। जिससे अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।

पांच दिन होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल में कल 9 अप्रैल से मौसम करवट लेगा। जिसका असर अगले पांच दिन तक रहेगा। इस दौरान  चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल.स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पूरे प्रदेश में 9 से 12 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत को हिमाचल कांग्रेस की चेतावनी, 'पप्पू'-'राजा बाबू' शब्द कहे तो....

मौसम में आएगा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी का भी अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में एक बार फिर मौसम ठंडा हो जाएगा और लोगों को अभी से पड़ रही भारी गर्मी से भी निजात मिल जाएगी।

13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में साफ होगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के लाहौल स्पीति और चंबा जिला के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। कल यानी 9, 10  और 11 अप्रैल को प्रदेश के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 10, 11 और 12 अप्रैल को निचले पर्वतीय.मैदानी क्षेत्रों में कहीं.कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 65 वर्षीय व्यक्ति थैला भर कर बेचने निकला चरस, 35 हजार कमा भी लिए, फिर...

हिमाचल में बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या

बता दें कि हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी है। जिससे निजात पाने के लिए सैलानी हिमाचल का रूख करने लगे हैं। हिमाचल के लाहौल की वादियों में पर्यटक ठंडे ठंडे मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। लाहौल घाटी के सिस्सू में बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ की चादर के बीच मस्ती करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काफी देर से बंद था कमरे का दरवाजा, खोला तो अंदर पड़ी मिली किराएदार की देह

वहीं स्कीइंग के साथ अन्य गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन कारोबारियों से चेहरे भी खिल गए हैं। इसी तरह से कुल्लू जिले में अप्रैल में साहसिक गतिविधियों राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। राफ्टिंग पॉइंट सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। इन स्थानों पर कारोबार भी दोगुना हो गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख