#अपराध

April 8, 2025

हिमाचल : 65 वर्षीय व्यक्ति थैला भर कर बेचने निकला चरस, 35 हजार कमा भी लिए, फिर...

चरस बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था बुजुर्ग

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस दिन रात मुस्तैदी से काम कर रही है। बावजूद इसके नशा तस्करों के हौसले पस्त होते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। कई इलाकों में बुजुर्ग भी नशा तस्करी कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है-जहां जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशा तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है।

चरस की खेप के साथ बुजुर्ग अरेस्ट

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक 65 वर्षीय व्यक्ति को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शिलाई क्षेत्र के एनएच-707 पर स्थित रेन शेल्टर जामली के पास SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बुजुर्ग को रोका और तलाशी ली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काफी देर से बंद था कमरे का दरवाजा, खोला तो अंदर पड़ी मिली किराएदार की देह

पहले भी दर्ज हैं नशा तस्करी के मामले

तलाशी के दौरान 2 किलो 105 ग्राम चरस के साथ-साथ ₹39,700 नकद राशि भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेसु राम, निवासी शिलाई, के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी से जुड़े मामले दर्ज हैं। इस बार बरामद की गई चरस की मात्रा इसे एक बड़ी तस्करी की साजिश का हिस्सा बताती है।

पुलिस कर रही विस्तृत पूछताछ

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिलाई थाना में मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह चरस की खेप कहां से लाई गई थी और इसका लक्ष्य स्थान क्या था। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा सप्लाई करने निकला था तस्कर, लाखों की चरस के साथ हुआ गिरफ्तार

SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला के पर्वतीय और दूर-दराज़ क्षेत्रों में नशा तस्करी को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने कहा, "जंगली और कठिन रास्तों के कारण कई बार तस्करों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हमारी टीम लगातार प्रयासरत है।"

जन सहयोग की अपील

एसपी नेगी ने आम लोगों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि "नशे के खिलाफ यह लड़ाई पुलिस अकेले नहीं लड़ सकती, इसके लिए जनता का सहयोग भी उतना ही ज़रूरी है।" बहरहाल, इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और समाज से इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख