#अपराध
April 8, 2025
हिमाचल : काफी देर से बंद था कमरे का दरवाजा, खोला तो अंदर पड़ी मिली किराएदार की देह
परिजनों ने पूछताछ करेगी पुलिस टीम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां विकासनगर में स्थित एक घर के कमरे में व्यक्ति की लाश पड़ी मिली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
शुरुआती जांच में व्यक्ति के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। अब मृतक के परिजनों ने भी पूछताछ की जाएगी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि काफी देर से कमरा बंद था। ऐसे में जब दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कमरे में रह रहे किराएदार का शव कमरे में पड़ा हुआ था। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
मृतक की पहचान अनिल (25) के रूप में हुई है- जो कि नेपाली मूल का था। अनिल विकासनगर में किराए के कमरे में रहता था। घटना के वक्त वो कमरे में अकेला ही था। फिलहाल, उसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।