#यूटिलिटी

March 11, 2025

धर्मशाला MC ने शराब और बिजली पर लगाया भारी-भरकम सेस, 141 करोड़ रुपए का बजट पेश 

घर में सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट 

शेयर करें:

MC Dharamshala Budget

कांगड़ा। आज से 10 साल पहले अस्तित्व में आए धर्मशाला नगर निगम का सालाना बजट मंगलवार को पेश किया गया। एमसी धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा के बजट में इस बार आय बढ़ाने और परियोजना आधारित कार्यों पर ज्यादा फोकस रहा। 141 करोड़ रुपए से अधिक के इस बजट में शराब की हर बोतल पर 3 से 5 रुपए का सेस लगाने और क्यूआर बेस्ड यूजर शुल्क की वसूली जैसे कई ऐलान किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा मुक्ति केंद्र का कारनामा, युवकों पर बरसाए लात-घूसे- हालत देख कांप जाएगी रूह

बिजली पर जहां पहले 1 पैसे का सेस लगा था, उसे अब 10 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। नगर निगम धर्मशाला के इतिहास में अब तक सवार्धिक भारी-भरकम बजट वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज किया गया था। तब पूर्व मेयर ओंकार सिंह नैहरिया ने 204.77 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मचाया बवाल-  टैक्सी ड्राइवर से बहस

2023 से लग रहा है सेस  

अंग्रेजी शराब की हर बोतल पर अब 5 रुपए अलग से चुकाने होंगे, जबकि देशी शराब की बोतल पर 3 रुपए का सेस लगेगा। धर्मशाला नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में शराब की प्रत्येक बोतल पर सेस को 1 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये करने का प्रस्ताव रखा था, जिससे निगम की आय में वृद्धि हो सके। नीनू शर्मा के बजट में बारिश के पानी को सहेजने और पुराने प्राकृतिक जल स्रोतों, कूहलों को नया जीवन देने और सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के ऐलान किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, घर का था इकलौता बेटा, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

हाउस टैक्स में मिलेगी छूट

नगर निगम के बजट में पूरे साल का एकमुश्त हाउस टैक्स देने पर 10 परसेंट की छूट का ऐलान किया गया है। इसी तरह हाउस टैक्स की विभिन्न दरों में रियायत और वेस्ट टू बेस्ट पार्क बनाने की घोषणा की गई है। नगर निगम क्षेत्र में मकान की दूसरी मंजिल बनाने पर कोई अनुदान नहीं मिलेगा। नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। इस योजना के तहत 5 करोड़ की लागत से से 50 दुकानें बन रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख