#यूटिलिटी

May 19, 2025

हिमाचल: लेह-दिल्ली बस सेवा जल्द होगी शुरू, टिकट हुई महंगी- अब कितना देना होगा किराया, जानें

260 रुपये महंगा हुआ सफर

शेयर करें:

 leh delhi bus

लाहौल। देश के सबसे रोमांचक और ऊंचे रूट लेह से दिल्ली तक की बस सेवा शुरू होने जा रही है। एचआरटीसी केलांग डिपो एक सप्ताह के भीतर इस सेवा को फिर से शुरू करने की तैयारी में है। करीब 9 महीने बाद फिर से यह रूट सुचारू होगा, जिससे लाहौल, लेह और लद्दाख में पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष के अनुसार, अभी बीआरओ से एनओसी का इंतजार है और मिलते ही पहले रूट का फिजिकल निरीक्षण किया जाएगा।

 

260 रुपये महंगा हुआ सफर


पिछले साल के मुकाबले इस बार किराया बढ़ गया है। पहले लेह से दिल्ली तक का किराया ₹1,740 था, जो अब ₹2,000 के करीब होगा। सरकार की ओर से बढ़ाए गए बस किराये के चलते यात्रियों को जेब थोड़ी ढीली करनी होगी। हालांकि, जो रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य इस सफर में मिलेगा, वह इस बढ़े किराये की भरपाई कर देगा।

 

17,000 फीट तक की ऊंचाई, पांच दर्रे और 30 घंटे की यात्रा


लेह से दिल्ली की इस बस यात्रा में कुल 1,026 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा, जो लगभग 30 घंटे का होगा। इस दौरान यात्री बर्फ से लदे पांच बड़े दर्रों बारालाचा, नकिल्ला, तंगलांगला, लाचुंग और अधिकतम ऊंचाई वाले पास से गुजरेंगे। रास्ते में पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग भी देखने को मिलेगी जो अब हिमाचल और लद्दाख को जोड़ने का सबसे अहम रास्ता बन चुकी है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज: रिटायरमेंट एज बढ़ाने और स्कूल बंद करने पर होगी चर्चा, जानें

 

पांच राज्यों की सीमा से होकर गुजरेगी बस


इस रूट की खास बात यह है कि यात्रियों को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के इलाकों से होकर गुजरना होगा। यह यात्रा न सिर्फ भौगोलिक रूप से, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी एक अनूठा अनुभव देने वाली है।

 

109 दिन बाद लंबी दूरी की बसें दौड़ेंगी


केलांग डिपो से यह सेवा 109 दिन बाद फिर शुरू की जा रही है। अटल टनल की सुविधा के चलते अब लंबे रूटों पर बसों का संचालन आसान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तेज बारिश ने मचाया कहर- तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट

 

टूरिज्म इंडस्ट्री को मिलेगी नई जान


इस सेवा से ना सिर्फ स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटक भी इस रूट को अपनाकर लाहौल, स्पीति और लद्दाख के अनछुए सौंदर्य से रूबरू हो सकेंगे। गर्मियों के मौसम में यह रूट खासतौर पर बैकपैकर्स और बाइकर्स के बीच लोकप्रिय होता है।

 

आखिरी कड़ी में एनओसी की जरूरत


फिलहाल एचआरटीसी को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से अंतिम अनुमति का इंतजार है। जैसे ही एनओसी मिलती है, सड़क की जांच और फिर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लिफ्ट देने के बहाने महिला से जंगल में की नीचता, रात डेढ़ बजे युवक के चंगुल से छूट पहुंची थाने

 

पर्यटकों के लिए अलर्ट भी ज़रूरी


हालांकि यह यात्रा बेहद रोमांचक है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए यात्रियों को पूरी तैयारी के साथ सफर पर निकलना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख