#यूटिलिटी
January 16, 2025
हिमाचल: निजी कंपनी में आयकर विभाग की दबिश दूसरे दिन भी जारी, खंगाल रही रिकॉर्ड
क्यों पड़ी है कंपनी में आयकर विभाग की रेड
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में कभी सीआईडी की तो कभी ईडी की रेड पड़ना अब आम बात हो गई है। इस सब के बीच अब दो दिन से हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र में आयकर विभाग की टीम ने डेरा जमाया हुआ है। आयकर विभाग की यह टीम पिछले रोज यानी बुधवार सुबह ही सोलन जिला के बद्दी के झाडमाजरी में स्थित एक निजी कंपनी में पहुंची थी।
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह करीब छह बजे शहर की एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। आयकर विभाग के अधिकारी दो गाड़ियों में यहां पहुंचे। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने कंपनी का रिकॉर्ड खंगाला और कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए। आयकर विभाग की यह टीम आज भी कंपनी के रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है। यानी आयकर विभाग की यह टीम दो दिन से अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
आयकर विभाग ने इस कंपनी में दबिश क्यों दी, इसका तो अभी तक किसी ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन पिछले कल से ही कंपनी के गेट पर पुलिस का पहरा बैठाया हुआ है। किसी को भी अंदर और बाहर आने जाने नहीं दिया जा रहा है। आयकर विभाग की इस दबिश से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि झाड़माजरी में स्थित कैपटेब बायोटेक यूनिट 2 काफी पुरानी कंपनी है और यहां पर काफी सालों से काम कर रही है। आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह करीब छह बजे कंपनी में पहुंची। आयकर विभाग की यह रेड आज अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि बीते रोज बिजली के बार बार कट लगने से आयकर विभाग के अधिकारियों को रिकॉर्ड खंगालने में परेशानी हुई थी। जिसके चलते यह रेड़ आज भी जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद आयकर विभाग ने यह छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के साथ.साथ दवाओं के रिकॉर्ड की भी बारीकी से जांच कर रही है। टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।
इससे पहले आयकर विभाग ने बद्दी पुलिस से फोर्स मांगी थी। जिसके बाद बद्दी के पुलिस अधीक्षक ने 12 से 13 पुलिस जवान मुहैया करवाए। एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आयकर विभाग ने पुलिस जवानों की मांग की थी। जवान दवा कंपनी में तैनात कर दिए गए। बताया जा रहा है कि पहले बद्दी पुलिस के जवानों को आयकर विभाग की टीम चंडीगढ़ लेकर गईए उसके बाद टीम पुलिस जवानों के साथ चंडीगढ़ से बद्दी पहुंची।