#यूटिलिटी

December 20, 2025

HRTC ने महिलाओं को दिया झटका- बस में 50% छूट पाने के लिए बनाना होगा हिम कार्ड, लगेंगे इतने पैसे

कैबिनेट बैठक में लिया गया था अहम फैसला

शेयर करें:

free bus travel

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब HRTC की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा उतनी आसान नहीं रहेगी, जितनी अब तक थी। सुक्खू सरकार ने फ्री ट्रैवल पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए इसे पहचान और पंजीकरण से जोड़ दिया है। अब बस में चढ़ते ही “फ्री है” कह देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि मुफ्त या रियायती सफर के लिए पहले जेब से पैसे  निकालकर कार्ड बनवाना होगा। सरकार का कहना है कि इस बदलाव से व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और सही लाभार्थियों तक ही सुविधा पहुंचेगी।

31 जनवरी 2026 तक सभी बनवा लें कार्ड

सरकार के नए अपडेट के मुताबिक 31 जनवरी 2026 से पहले प्रदेश के सभी 12 जिलों की महिलाओं को HRTC बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट लेने के लिए हिम बस कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। बिना कार्ड के अब न तो मुफ्त और न ही रियायती यात्रा का लाभ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : आज हिमाचल आ रहे हैं अमित शाह- CM सुक्खू की मांगो का बस्ता तैयार, राहत पैकेज पर सबकी नजर

236 रुपए में बनेगा कार्ड

सरकार ने साफ कर दिया है कि अब महिलाओं और स्कूली छात्रों को HRTC बसों में मुफ्त या रियायती यात्रा के लिए ‘हिम बस कार्ड’ बनवाना होगा। इसके लिए 236 रुपये का शुल्क तय किया गया है। पहले महिलाओं को बिना किसी पहचान पत्र के भी फ्री यात्रा की सुविधा मिल जाती थी, लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह युवती को घर ले गया युवक, दो माह नोचने के बाद बाहर निकाल दी

कैबिनेट बैठक में लिया गया था फैसला

शिमला में CM  ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बैठक में HRTC की मुफ्त यात्रा योजना की समीक्षा की गई थी, जिसके बाद सरकार ने इसे कार्ड आधारित प्रणाली से जोड़ने की मंजूरी दी थी।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में मौसम ने बदला मिजाज- बर्फबारी का अलर्ट हुआ जारी, ड्राइ स्पेल टूटने की उम्मीद

स्कूल छात्रों पर भी लागू हुआ नियम

यह नियम केवल महिलाओं तक सीमित नहीं रहेगा। स्कूल के छात्रों को भी बसों में रियायती या मुफ्त यात्रा के लिए यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सरकार का तर्क है कि इससे फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी और निगम को हो रहे आर्थिक नुकसान को भी कम किया जा सकेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख