#अपराध

December 19, 2025

हिमाचल: शादी करूंगा कह युवती को घर ले गया युवक, दो माह नोचने के बाद बाहर निकाल दी

एक साथ काम करते थे युवक युवती, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

शेयर करें:

Chamba girl crime News

चंबा। आज के हिमाचल में रिश्तों की परिभाषा जैसे बदलती जा रही है। प्यार, भरोसा और शादी के सपनों से शुरू होने वाली कहानियां अब शारीरिक संबंधों और अंत में धोखे पर आकर खत्म हो रही हैं। भोली-भाली युवतियों को झूठे प्रेम के जाल में फंसाकर शातिर युवक पहले उन्हें शादी का भरोसा दिलाते हैं और फिर उनकी इज्जत से खिलवाड़ कर रास्ते से हट जाते हैं।

 

इसके बाद पीड़ित युवतियां दोहरी लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाती हैं। एक तरफ न्याय पाने की जद्दोजहद और दूसरी तरफ परिवार व समाज में बदनामी का डर। कई बार यह डर इतना गहरा होता है कि वे अपनी जिंदगी को ही खत्म करने जैसा खौफनाक कदम उठा लेती हैं। इसी दर्दनाक सच्चाई का एक और उदाहरण अब चंबा जिले से सामने आया है, जहां एक युवती प्यार के नाम पर दिए गए धोखे की शिकार बनी है।

 

यह भी पढ़ें : HRTC बस में थप्पड़ों की बारिश : महिला की टिकट को लेकर भिड़े कंडक्टर-अधिकारी, केस दर्ज

शादी का झांसा देकर दो माह किया दुष्कर्म

दरअसल चंबा जिला में एक युवती ने एक युवक पर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। मामला चंबा जिला के तीसा क्षेत्र से सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले गया और करीब दो माह तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब शादी से मुकर गया है। 

तीसा क्षेत्र में सामने आया गंभीर मामला

युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीसरे दिन आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस जांच के अनुसार आरोपी और पीड़िता की पहचान एक ही स्थान पर काम करने के दौरान हुई थी। धीरे.धीरे दोस्ती बढ़ी और युवक ने युवती को शादी का भरोसा दिलाया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कैमरे की चमक से दूर रहेंगे पुलिसवाले, मीडिया इंटरव्यू पर भी लगी रोक- नए नियम जारी

घर में दो माह रख कर नोचता रहा युवक

युवक ने इसी झूठे वादे के आधार पर वह युवती को अपने घर में दो माह तक रखा। इस दौरान वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान युवती के साथ मारपीट किए जाने के भी गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया।

फरारी के बाद गिरफ्तारी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने पहले आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। लगातार प्रयासों के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और अब उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : कल हिमाचल को बड़ी सौगात देने आ रहे अमित शाह- CM को भी दौरे से आस, यहां होगा कार्यक्रम

पुलिस की अपील: सतर्क रहें युवतियां

इस पूरे मामले की पुष्टि विजय कुमार सकलानीए पुलिस अधीक्षक चंबा ने की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और समाज दोनों के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि किस तरह कुछ शातिर युवक प्रेम और शादी का झांसा देकर मासूम लड़कियों के भरोसे और इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं। युवतियों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के दबावए लालच या झूठे वादों में न आएं और समय रहते पुलिस या भरोसेमंद परिजनों से मदद लें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख