#विविध

December 20, 2025

हिमाचल में मौसम ने बदला मिजाज- बर्फबारी का अलर्ट हुआ जारी, ड्राइ स्पेल टूटने की उम्मीद

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर फ्रेश स्नोफॉल के आसार

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। आज प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते अगले 48 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे प्रदेश में लंबे समय से चले आ रहे ड्राइ स्पेल के टूटने की उम्मीद जगी है।

ऊंची चोटियों पर फ्रेश स्नोफॉल के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू की अधिक ऊंची चोटियों पर फ्रेश स्नोफॉल हो सकता है। इसके अलावा शिमला और मंडी जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह युवती को घर ले गया युवक, दो माह नोचने के बाद बाहर निकाल दी

ड्राइ स्पेल से जूझ रहा प्रदेश

प्रदेश में बीते दो महीनों से अधिक समय से बारिश-बर्फबारी नहीं हुई है। नवंबर माह में सामान्य से 96 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई, जबकि दिसंबर में सामान्य के मुकाबले 100 प्रतिशत कम यानी एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। ऐसे में WD के सक्रिय होने से किसानों, सेब बागवानों और पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें : HRTC बस में थप्पड़ों की बारिश : महिला की टिकट को लेकर भिड़े कंडक्टर-अधिकारी, केस दर्ज

पर्यटन नगरी मनाली में बढ़ी रौनक

मौसम में बदलाव की उम्मीद के बीच मनाली में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। सैलानी बर्फबारी की आस में पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं, हालांकि अब तक बर्फ न गिरने से पर्यटन कारोबारी भी मौसम की राह देख रहे हैं।

बर्फबारी से पहले तापमान में उछाल

बारिश और बर्फबारी से पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। खासतौर पर शिमला और कुफरी में तापमान सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया है। शिमला का तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक होकर 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुफरी का तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कैमरे की चमक से दूर रहेंगे पुलिसवाले, मीडिया इंटरव्यू पर भी लगी रोक- नए नियम जारी

मैदानी इलाकों में कोहरे से बढ़ी ठंड

दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से सुबह और रात के समय ठंड बनी हुई है। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री, भुंतर 3.5, मनाली 4.6, कांगड़ा 5.7, मंडी 6.2 और हमीरपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिलासपुर और मंडी जिलों में आज कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में सुबह 10 बजे तक दृश्यता कम रह सकती है। इसके अलावा सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना के निचले इलाकों में भी कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख