#यूटिलिटी

May 15, 2025

HP बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी- यहां करें चैक

लाखों बच्चों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार था

शेयर करें:

HP Board Result

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट पब्लिश कर दिया गया है। इस साल परीक्षा परिणाम 79.08 फीसदी रहा है।

10वीं का रिजल्ट जारी

इस साल परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। इस साल की टॉप 10 की लिस्ट में 88 लड़कियां और 29 लड़के शामिल हैं। सभी स्टूडेंट्स अपना प्रमाणपत्र डिजीलाॅकर से प्रिंट आउट करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सतलुज में फंसे दो मासूम, चीख-पुकार से दहला इलाका- पावर प्रोजेक्ट बंद कर बाहर निकाले

कब हुई थीं परीक्षाएं?

10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक चली थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च 2025 को समाप्त हुई थीं। जिसके बाद लाखों बच्चों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार था। इस साल टॉप 10 में सरकारी स्कूल के 20 विद्यार्थियों और प्राइवेट के 97 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि परीक्षा में 95 हजार बच्चे बैठे थे, जिनमें से 79.8 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार पिछली बार के मुकाबले रिजल्ट बेहतर है।

कहां मिलेगा रिजल्ट?

HPBOSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर 10वीं का रिजल्ट अप्लोड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मायके में रहती थी शादीशुदा भतीजी, चाचा की बिगड़ी नियत- ससुराल जाने पर हुआ खुलासा

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  1. www.hpbose.org पर जाएं

  2. होमपेज पर '10th Result 2025' या '12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें

  3. मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर दर्ज करें

  4. रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा — उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें

  5. एक प्रिंटआउट लेना न भूलें

यह भी पढ़ें : हिमाचल की पायलट बहू को पाकिस्तान ने किया था पकड़ने का दावा- ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हैं तार

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

  • 10वीं: 95.22% बच्चे पास हुए थे

    • लड़कियां: 96.32%

    • लड़के: 94.22%

  • 12वीं: 85.31% स्टूडेंट्स पास हुए

    • लड़के: 88.14%

    • लड़कियां: 82.52%।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख