#विविध

May 14, 2025

हिमाचल की पायलट बहू को पाकिस्तान ने किया था पकड़ने का दावा- ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हैं तार

लमपुर की बहू हैं राफेल पायलट शिवांगी

शेयर करें:

Shivangi Singh

कांगड़ा। पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ फर्जी प्रचार और मनगढ़ंत कहानियों की एक और शर्मनाक कोशिश तब बेनकाब हुई, जब भारतीय वायुसेना की राफेल पायलट शिवांगी सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे वीडियो को भारतीय रक्षा सूत्रों ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने एक फर्जी वीडियो वायरल किया था, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि शिवांगी सिंह को पाकिस्तान की सीमा में पकड़ा गया है।

पाक मीडिया का झूठा शो 

वीडियो में यह भी दावा किया गया कि शिवांगी सिंह फाइटर जेट से पाकिस्तान में उतरीं और वहां की सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन तक पाकिस्तानी टीवी चैनल्स इसी झूठ को दोहराते रहे और अपनी आवाम को गुमराह करते रहे कि भारत की एक और फाइटर पायलट उनके कब्जे में है। यहां तक कि कुछ चैनलों ने इसे दूसरी अभिनंदन की संज्ञा भी दी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के मठ से 11 और 12 साल के तीन भिक्षु लापता - पुलिस खोज में जुटी

पालमपुर से जुड़ता है शिवांगी सिंह का रिश्ता

इस पूरे मामले में हिमाचल एंगल तब जुड़ा, जब पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने इस खबर को गलत बताते हुए सामने आकर कहा कि शिवांगी सिंह पालमपुर की बहू हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक विदेशी मित्र राजीव शर्मा ने यह फर्जी वीडियो उन्हें भेजा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी पुष्टि की और जनता से अपील की कि ऐसे झूठे प्रचार का शिकार न बनें।

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की बौखलाहट

पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान की नींद उड़ गई थी, और अब वही देश भारत की बहादुर बेटियों को बदनाम करने पर उतारू है। राफेल की पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह को लेकर यह अफवाहें उसी बौखलाहट का परिणाम हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: गांव के बीच खेतों में मिली संदिग्ध वस्तु, पुलिस ने सील किया क्षेत्र; आर्मी को बुलाया

फेक वीडियो से भारत को बदनाम करने की कोशिश

पाकिस्तान सोशल मीडिया और प्रोपेगेंडा चैनलों के ज़रिए बार-बार भारत की छवि खराब करने और डर फैलाने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार हिमाचल की बहू शिवांगी सिंह के बहाने जो झूठ फैलाया गया, वह खुद पाकिस्तान की फजीहत बन गया।

पूर्व विधायक की अपील

प्रवीण कुमार ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी वीडियो या जानकारी की पुष्टि किए बिना उस पर विश्वास न करें। भारत की बहादुर बेटियां देश की शान हैं और उन्हें बदनाम करने की कोई भी कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख