#यूटिलिटी

December 25, 2025

हिमाचल में क्रिसमस पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, पैक हुए होटल; DJ पर झूम रहे सैलानी

सैलानियों के मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम

शेयर करें:

Christmas In Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार क्रिसमस के मौके पर बर्फ की सफेद चादर भले ही न बिछी हो, लेकिन पहाड़ी इलाकों में जश्न का रंग पूरी तरह छाया हुआ है। क्रिसमस और नए साल के स्वागत के लिए शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी आमद देखने को मिल रही है।

नए साल पर होटल पूरी तरह फुल होने की संभावना

क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर होटल, रिसॉर्ट और होम-स्टे पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। चर्चों के साथ-साथ होटल परिसरों और पर्यटन स्थलों को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है। मौजूदा हालात की बात करें तो शिमला में करीब 60 से 65 प्रतिशत, मनाली में लगभग 60 प्रतिशत, कसौली में 85 से 90 प्रतिशत और धर्मशाला व डलहौजी में 55 से 60 प्रतिशत तक होटल बुकिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 7 जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, दो दिन बाद होगी बर्फबारी

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल कारोबारियों ने विशेष ऑफर भी निकाले हैं। क्रिसमस के अवसर पर कई होटलों में 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर के अनुसार, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मनाली में 60 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जबकि नए साल पर होटल पूरी तरह फुल होने की संभावना है।

सैलानियों के मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम

सैलानियों के मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। शिमला और कांगड़ा में विंटर कार्निवल शुरू हो चुका है, जो न्यू ईयर ईव तक चलेगा। वहीं, मनाली में अगले एक महीने तक मॉल रोड पर रोजाना डीजे नाइट और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अपनी ही बेटी को तीन साल तक नोंचा - अब 5 साल के बाद मां ने सबकुछ बता दिया..

पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज से लेकर नए साल तक होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे, ताकि देर रात पहुंचने वाले सैलानियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

कसौली के अधिकांश होटलों में फुल ऑक्यूपेंसी

होटल कारोबारियों में भी इस सीजन को लेकर खासा उत्साह है। कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चोपड़ा का कहना है कि इस बार कसौली के अधिकांश होटल फुल ऑक्यूपेंसी की ओर बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थम जाएंगे एंबुलेंस के पहिये, आज शाम से 48 घंटे तक हड़ताल- मरीज कैसे पहुंचेंगे अस्पताल?

सैलानियों के लिए स्पेशल पैकेज, कपल डांस, फन एक्टिविटीज, बच्चों के लिए कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। वहीं, शिमला के होटल व्यवसायी प्रिंस कुकरेजा का मानना है कि अगर व्हाइट क्रिसमस होता तो पर्यटकों की संख्या और ज्यादा होती, लेकिन बर्फबारी न होने के बावजूद इस बार भी अच्छी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। वीकेंड और नए साल पर पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख