#यूटिलिटी

December 25, 2025

हिमाचल के 7 जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, दो दिन बाद होगी बर्फबारी

28 दिसंबर तक प्रदेश में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राई स्पेल के बीच अब घने कोहरे ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। कड़ाके की ठंड के साथ सुबह और शाम छा रही गहरी धुंध से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर मैदानी और निचले क्षेत्रों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर कोहरे के कारण सड़क पर कुछ मीटर आगे तक भी देख पाना मुश्किल हो रहा है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 दिसंबर तक प्रदेश में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। बिलासपुर जिले में विशेष रूप से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भाखड़ा बांध जलाशय के आसपास सुबह और शाम के समय लगातार गहरी धुंध छाई रहने से यातायात प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें : अपनी ही बेटी को तीन साल तक नोंचा - अब 5 साल के बाद मां ने सबकुछ बता दिया..

वहीं ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। फॉग लाइट का प्रयोग करने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

इन दिनों गिरेंगे बर्फ के फाहे

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि 28 और 30 दिसंबर को मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है। इन दिनों ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 29 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थम जाएंगे एंबुलेंस के पहिये, आज शाम से 48 घंटे तक हड़ताल- मरीज कैसे पहुंचेंगे अस्पताल?

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो महीनों से अधिक समय से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। ड्राई स्पेल के कारण कृषि, बागवानी और जल स्रोतों पर भी असर पड़ रहा है। फिलहाल लोगों को ठंड, कोहरे और सूखे, तीनों की मार झेलनी पड़ रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख