#यूटिलिटी

January 11, 2025

हिमाचल में फिर बदला मौसम- अगले 48 घंटे बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल में मौसम बदल गया है और बारिश की संभावना है

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है। प्रदेश के कई इलाकों में अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कई क्षेत्रों में धने बादल उमड़ कर आए है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

अगले 48 घंटों में बारिश बर्फबारी

बता दें कि शिमला और प्रदेश के अन्य हिस्सों में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटे तक पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। खासकर निचले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवा लीजिए ये काम, वरना एक भी मीटर पर नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी

आंधी-तूफान का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, 13 जनवरी से अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ATM बदलकर शातिर ने खाते से उड़ाए लाखों, ऐसे लगाया चूना

कोहरे से राहत, ठंड में इजाफा

मौसम में बदलाव के बाद मैदानी इलाकों को घने कोहरे से राहत मिल रही है, जो पिछले चार दिनों से लोगों को परेशानी का सामना करवा रहा था। खासकर बद्दी, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के कई इलाकों में घना कोहरा था। इस बदलाव के साथ ही ठंड में भी इजाफा हुआ है। ऊंचे पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों का तापमान गिर चुका है, और यह इलाके शिमला से भी ठंडे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

कहां कितना है तापमान

विदित रहे कि शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंडी के सुंदरनगर का तापमान 1.5 डिग्री, ऊना का 0.5 डिग्री, कांगड़ा का 4.2 डिग्री, बिलासपुर का 5.1 डिग्री और हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री रहा। इसके अलावा, शिमला से कुछ किलोमीटर दूर स्थित ठंडी जगह कुफरी का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के मौसम में यह बदलाव निश्चित रूप से ठंड को और बढ़ा देगा, जिससे जनता को अगले कुछ दिनों तक और सर्दी का सामना करना पड़ेगा।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख