#रोजगार

January 10, 2025

हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

सात दिन चलेगी अग्निवीर भर्ती रैली

शेयर करें:

Agniveer Recruitment

हमीरपुर। हिमाचल में अग्निवीर भर्ती होने जा रही है। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन हिमाचल के हमीरपुर जिला में होने जा रहा है। यह भर्ती रैली इसी माह होगी, ऐसे में जो भी युवा इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वह पहले से ही इसकी तैयारी कर लें। यह जानकारी हमीरपुर में सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एडीएम राहुल चौहान ने दी।

एडीएम राहुल चौहान ने दी जानकारी

एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि हमीरपुर के अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कॉलेज परिसर में 17 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाली थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं।

तीन जिला के युवाओं की होगी भर्ती रैली

राहुल चौहान ने बताया कि इस भर्ती रैली में जिला हमीरपुर के अलावा बिलासपुर और ऊना के केवल उन युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। इस भर्ती रैली में प्रतिदिन 600 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

तैयारियों के लिए विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने कहा कि भर्ती रैली के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है। भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टेंट और अन्य आवश्यक प्रबंधों के लिए पहले ही संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएगी मैदान में एंट्री

भर्ती रैली में आने वाले पात्र उम्मीदवारों को मैदान में सुबह तीन से चार बजे ही एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी। सभी संबंधित विभागों को इसी के अनुरूप तैयार रहने और तैयारी करने को कहा गया है। भर्ती के लिए बाहर से आने वाली सेना की टीम के रहने और वाहनों की पार्किंग इत्यादि के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी, एनआईटी और अन्य स्थानों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख