#यूटिलिटी

January 11, 2025

हिमाचल: करवा लीजिए ये काम, वरना एक भी मीटर पर नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी

हिमाचल में बिजली सब्सिडी लेने के लिए ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है

शेयर करें:

ELECTRICITY HIMACHAL

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की E-KYC प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।सरकार ने साफ किया है कि अगर किसी व्यक्ति ने E-KYC नहीं करवाई है तो उसे बिजली मीटर पर मिल रही पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा

इन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी सब्सिडी

बता दें कि वर्तमान में इस प्रक्रिया को 70 फीसदी तक ही पूरा किया जा सका है और अब सरकार ने 15 फरवरी 2025 तक E-KYC पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके बाद, जो उपभोक्ता ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उन्हें एक भी बिजली मीटर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं के बारे में मान लिया जाएगा कि वे सब्सिडी नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ATM बदलकर शातिर ने खाते से उड़ाए लाखों, ऐसे लगाया चूना

CM ने की समीक्षा बैठक


बता दें कि CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नादौन जाने से पहले राज्य विद्युत बोर्ड, ऊर्जा विभाग और अन्य संबंधित उपक्रमों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड को और अधिक दक्ष और व्यावसायिक बनाने के लिए चल रही पहल पर चर्चा की और भविष्य में नवोन्वेषी प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

15 फरवरी तक का दिया है लक्ष्य

सीएम सुक्खू ने ये भी बताया कि राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी प्रक्रिया को 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं से स्वैच्छिक रूप से सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की, जिससे बोर्ड की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिल सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

इन मुद्दों पर हुई है चर्चा


बैठक में विभिन्न पदों के युक्तिकरण को लेकर भी चर्चा की गई, जिसके तहत एक प्रेजेंटेशन दी गई। इस प्रेजेंटेशन में बोर्ड के जनरेशन विंग और इलैक्ट्रिक सिस्टम विंग के कार्यों का विश्लेषण किया गया, लेकिन इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। CM ने इस मुद्दे पर आगे एक और बैठक बुलाने का सुझाव दिया, जहां इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

ये रहे बैठक में शामिल

CM  ने निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं की स्थिति का भी अवलोकन किया और इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। बैठक में विधायक संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, ओएसडी गोपाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख