#अपराध

January 11, 2025

हिमाचल: ATM बदलकर शातिर ने खाते से उड़ाए लाखों, ऐसे लगाया चूना

हमीरपुर क्षेत्र में ATM बदलकर शातिर ने खाते से उड़ाए पैसे

शेयर करें:

HAMIRPUR NEWS

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित मसरेडू क्षेत्र से एटीएम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि यहां ए क व्यक्ति के बैंक खाते से शातिर ने लगभग 2 लाख की राशि पर अपना हाथ साफ किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है मामला? 

बता दें कि यह मामला मसरेडू क्षेत्र के भोटा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां एक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अज्ञात शातिर ने करीब 1.96 लाख रुपए निकाल लिए। यह धोखाधड़ी 18 दिसंबर, 2024 को हुई थी, जब पीडि़त व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

ATM कार्ड बदल कर किया हाथ साफ

शिकायतकर्ता के अनुसार, वह 18 दिसंबर को भोटा स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। इसी दौरान किसी शातिर व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 1.96 लाख रुपए की राशि निकाल ली।

 

अगल-अगल स्थान पर निकाले पैसे


शातिर ने पहले भोटा स्थित एटीएम से पैसे निकाले, उसके बाद बिलासपुर के घुमारवीं और फिर हरियाणा के सिरसा से भी रुपए निकाल लिए। आरोपी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अब नहीं चलेगी पंचायत प्रधान की मनमर्जी, SDM-बीडीओ तय करेंगे BPL परिवार

पुलिस ने जांच को बढ़ाया आगे


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभिन्न स्थानों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद है।यह धोखाधड़ी का मामला एक बार फिर एटीएम कार्ड की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, और पुलिस को उम्मीद है कि इससे जुड़ी जांच से शातिर अपराधियों का खुलासा होगा। मगर, लोगों को एटीएम में हो रहे फ्रॉड से सुरक्षित रहने की जरूरत है। 

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख