#यूटिलिटी
July 30, 2025
हिमाचल कैबिनेट: मेडिकल डिवाइस पार्क और जलविद्युत परियोजनाओं पर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला
कैबिनेट ने 194 पावर-प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द करने का लिया फैसला
शेयर करें:
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। यह बैठक राज्य के लिए लगातार तीसरे दिन हुई, जिसमें बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, राजस्व, सामाजिक कल्याण और औद्योगिक विकास से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा हुई। बैठक की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें राज्य की कई अटकी योजनाओं को दिशा देने के साथ-साथ आम जनता के हित में निर्णय लिए गए।
बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया। नालागढ़ में 300 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने को स्वीकृति दी गई। यह समिति आगामी दो महीनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस पार्क से राज्य में निवेश] रोजगार और तकनीकी विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: 500 पदों पर भर्ती का लिया बड़ा फैसला, मानसून सत्र की तिथि भी तय
हिमाचल प्रदेश लघु खनिज (रियायत) और खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण निवारण) नियम, 2015 में संशोधन को भी मंजूरी दी गई। नए संशोधनों के अनुसार, अब जलाशयों की गाद निकालने और सड़क निर्माण में निकली सामग्री का उपयोग ठेकेदार निजी कार्यों के लिए कर सकेंगे। साथ ही, बची हुई सामग्री की नीलामी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होगी।
राज्य सरकार ने जलविद्युत क्षेत्र में वर्षों से लंबित परियोजनाओं पर सख्त रुख अपनाया है। बैठक में कुल 194 जलविद्युत परियोजनाओं को रद्द करने की मंजूरी दी गई, जिनमें:
यह भी पढ़ें : HRTC कर्मियों ने वापस ली हड़ताल: ओवरटाइम भत्ते सहित इन मांगों पर बनी सहमति
कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार की दिशा में भी मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लिया। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन और पुनर्स्थापन से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया की समयसीमा को एक वर्ष बढ़ाकर अब 16 अगस्त 2026 तक किया गया है, जिससे विकास प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।
कैबिनेट ने शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर उड़ान संचालन के लिए राज्य सरकार और अलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के मध्यम समझौता ज्ञापन (MOU) को 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
जिला सिरमौर के धौलाकुआं माजरा क्षेत्र के लिए विकास योजना को भी मंजूरी दी गई है। यह योजना सतत विकास के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिससे क्षेत्र में नियोजित और हरित विकास संभव हो सकेगा।
कांगड़ा जिले में प्रशासनिक सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से पटवार सर्कल नलेटी का पुनर्गठन किया गया है। इसके अंतर्गत देहरा तहसील के महाल-मसोटा और बलाहर गांवों को हटाकर इन्हें प्रागपुर तहसील के पटवार सर्कल गढ़ में जोड़ा गया है।
बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश में नशाखोरी की स्थिति पर विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य में नशे के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। सरकार ने इसे एक गंभीर सामाजिक चुनौती मानते हुए विभिन्न विभागों के सहयोग से अभियान तेज करने का संकेत दिया है।
मंत्रिमंडल ने करुणामूलक नियुक्ति नीति में संशोधन करते हुए आय सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये वार्षिक कर दिया है। अब 45 वर्ष से कम आयु की विधवाओं और माता-पिता विहीन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, जहां पांच प्रतिशत कोटे के तहत रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं, वहां सरकार ने एकमुश्त छूट देकर पात्रों को नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। इस दिशा में तत्काल प्रभाव से 500 पदों को भरने की भी अनुमति दी गई।