#अव्यवस्था
July 31, 2025
शिमला पुलिस की करतूत: सड़क पर तड़पता रहा बुजुर्ग, SP ने भी नहीं दिया रिस्पांस
कॉल करने पर भी नहीं आई पुलिस
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड की एक घटना सोशल मीडिया से सभी के संज्ञान में आई है। अमरजीत रैना नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिमला पुलिस ही नहीं बल्कि SP शिमला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
पोस्ट के मुताबिक मॉल रोड पर शेर-ए-पंजाब के पास 94 वर्षीय बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े। बुजुर्ग के नाक और मुंह में चोट लगी थी और काफी खून बह रहा था। ऐसे में आपातकालीन नंबरों पर कॉल करके मदद मांगी गई तो कोई रिसपॉन्स नहीं मिला।
हैरानी की बात ये है कि बार-बार कॉल करने पर भी सहायता नहीं मिली। बता दें घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। पोस्ट में ये भी बताया गया है कि SP शिमला को भी बुजुर्ग की हालत से अवगत करवाने की कोशिश की गई लेकिन एक घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची।
रैना के अनुसार मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम, इमरजेंसी नंबर और संबंधित अधिकारियों को कई बार फोन किए गए, फिर भी कोई पुलिस वाहन या PVR (Police Vehicle for Rescue) नहीं आया। उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद एंबुलेंस आई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
हैरानी की बात ये है कि ये घटना शिमला के मॉल रोड की है जहां पर पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा, 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है। बावजूद इसके कोई मदद तुरंत क्यों नहीं पहुंची। राजधानी शिमला में इस तरह की लापरवाही कई सवाल खड़े करती है।
पुलिस शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर वक्त मौजूद रहती है। इतना ही नहीं, मॉल रोड पर पुलिस के जवान दिन रात गश्त करते हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी हैं।
(NOTE: अभी इस मामले में पुलिस का पक्ष आना बाकी है। फिलहाल, सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर शिमला पुलिस और SP शिमला पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब देखना ये है कि पुलिस टीम इस विषय पर अपने पक्ष में क्या कहती है)