#अव्यवस्था

July 31, 2025

शिमला पुलिस की करतूत: सड़क पर तड़पता रहा बुजुर्ग, SP ने भी नहीं दिया रिस्पांस

कॉल करने पर भी नहीं आई पुलिस

शेयर करें:

Shimla Police

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड की एक घटना सोशल मीडिया से सभी के संज्ञान में आई है। अमरजीत रैना नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिमला पुलिस ही नहीं बल्कि SP शिमला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

नहीं मिली कोई मदद

पोस्ट के मुताबिक मॉल रोड पर शेर-ए-पंजाब के पास 94 वर्षीय बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े। बुजुर्ग के नाक और मुंह में चोट लगी थी और काफी खून बह रहा था। ऐसे में आपातकालीन नंबरों पर कॉल करके मदद मांगी गई तो कोई रिसपॉन्स नहीं मिला। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला के अंतिम संस्कार पर विवाद, देह के साथ कई घंटों तक खड़े रहे परिजन

SP से नहीं मिला रिस्पॉन्स

हैरानी की बात ये है कि बार-बार कॉल करने पर भी सहायता नहीं मिली। बता दें घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। पोस्ट में ये भी बताया गया है कि SP शिमला को भी बुजुर्ग की हालत से अवगत करवाने की कोशिश की गई लेकिन एक घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची। 

 

Shimla News

 

एक घंटे बाद आई एंबुलेंस

रैना के अनुसार मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम, इमरजेंसी नंबर और संबंधित अधिकारियों को कई बार फोन किए गए, फिर भी कोई पुलिस वाहन या PVR (Police Vehicle for Rescue) नहीं आया। उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद एंबुलेंस आई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

 

Shimla News

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने जलरक्षकों को दिया प्रमोशन का तोहफा, 1386 को बनाया पंप अटेंडेंट

मॉल पर हर वक्त होती है पुलिस

हैरानी की बात ये है कि ये घटना शिमला के मॉल रोड की है जहां पर पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा, 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है। बावजूद इसके कोई मदद तुरंत क्यों नहीं पहुंची। राजधानी शिमला में इस तरह की लापरवाही कई सवाल खड़े करती है।

दिन रात गश्त करती है पुलिस

पुलिस शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर वक्त मौजूद रहती है। इतना ही नहीं, मॉल रोड पर पुलिस के जवान दिन रात गश्त करते हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी हैं।

(NOTE: अभी इस मामले में पुलिस का पक्ष आना बाकी है। फिलहाल, सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर शिमला पुलिस और SP शिमला पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब देखना ये है कि पुलिस टीम इस विषय पर अपने पक्ष में क्या कहती है)

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख