#यूटिलिटी
January 20, 2025
हिमाचल: एक इंजेक्शन ने बेसहारा कर दिया परिवार, पत्नी बोली-सीएम बच्चों को करें एडजस्ट
मृतक की पत्नी ने सीएम से अपने बच्चों को एडजस्ट करवाने की लगाई गुहार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक इंजेक्शन ना मिलने से कैंसर रोगी देवराज की मौत हो गई। देवराज का परिवार हिमकेयर योजना में था और उनके कार्ड में बैलेंस भी था, बावजूद इसके उन्हें आईजीएमसी ने एक इंजेक्शन मुहैया नहीं करवाया। इंजेक्शन ना मिलने से देवराज की तीन दिसंबर को मौत हो गई।
अब इस मामले पर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बीते रोज पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे थे और उन्हें सांत्वना के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बड़ी बात यह है कि परिवार में देवराज ही कमाने वाला था। उसके घर में देवराज की पत्नी गीतांजलि शर्मा और एक बेटा और बेटी हैं।
रविवार को मृतक की पत्नी गीतांजलि शर्मा आईजीएमसी पहुंची थी। यहां पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन और सरकार को जमकर घेरा। गीतांजलि शर्मा ने इस मामले की जांच की मांग की है, ताकि जो उनके पति के साथ हुआ, वह किसी अन्य के साथ ना हो। उन्होंने सरकार से न्याय की गुहार लगाई और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देवराज की मौत के बाद अब परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। अब मृतक की पत्नी गीतांजलि शर्मा ने सुक्खू सरकार से मदद की गुहार लगाई है। गीतांजलि शर्मा ने उनके दोनों बच्चों को नौकरी देने की मांग की है। गीतांजलि शर्मा ने कहा कि उनके पति की मौत के बाद अब उनके परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है। ऐसे में उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बच्चों को एडजस्ट करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : मोदी Govt की इस योजना को हिमाचल में लागू कर रही सुक्खू सरकार, मिलेगा मुफ्त इलाज
मृतक की पत्नी ने कहा कि अगर आईजीएमसी उन्हें समय पर इंजेक्शन उपलब्ध करवा देता, तो शायद आज उनका पति जिंदा होता। उन्होंने इंजेक्शन के लिए आईजीएमसी के कई चक्कर लगाए, लेकिन हर बार यही कहा गया कि इंजेक्शन नहीं आया है। गीतांजलि ने बताया कि वह आईजीएमसी में पिछले एक साल से अपने पति का इलाज करवा रही थी। यह इंजेक्शन पति को 11 नवंबर को लगना था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तिब्बती संस्थान में बड़ा घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत; जांच शुरू
एक माह तक इंजेक्शन की मांग करने के बाद भी जब इंजेक्शन नहीं मिला तो आखिरकार तीन दिसंबर को उनके पति देवराज की मौत हो गई। गीतांजलि शर्मा ने बताया कि छह दिसंबर को आईजीएमसी से उन्हें कॉल आया था कि इंजेक्शन आ चुका है। लेकिन तब इंजेक्शन का कोई फायदा नहीं था। ऐसे में गीतांजलि शर्मा ने सीएम सुक्खू से उसके परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : सुधीर शर्मा ने खोले CM सुक्खू द्वारा किए जा रहे उद्घाटन-शिलान्यास के पोल; बोले-सब केंद्र के प्रोजेक्ट
वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोपी अधिकारियों पर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि देवराज शर्मा की मौत मामले में जिन भी अधिकारियों ने घटिया साजिश रचकर पीड़ित परिवार पर उंगली उठाई और उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया, उनके खिलाफ मुख्यमंत्री सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ऐसे लोग असंवेदनहीनता की हद पार कर चुके हैं और इस लायक नहीं हैं कि ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर रहें।