#राजनीति
January 20, 2025
प्रोजेक्ट केंद्र का और उद्घाटन कर रहे सीएम सुक्खू, भड़के सुधीर शर्मा ने खोली पोल
सुधीर शर्मा बोले-झूठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती
शेयर करें:
धर्मशाला। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए धर्मशाला के बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सीएम सुक्खू के खिलाफ बड़ा हमला किया है। उन्होंने यह हमला उस समय किया है, जब सीएम सुक्खू कांगड़ा प्रवास पर हैं और यहां पर करोड़ों के प्रोजेक्टांे के उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं। सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को एक बड़ा चैलेंज भी दिया है। सुधीर शर्मा के बयान से एक बार फिर कांगड़ा की राजनीति गरमा गई है।
दरअसल सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर केंद्रीय योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि झूठी गारंटियों से लोगों को ठगने वाले सीएम अब कांगड़ा प्रवास पर भी लोगों को ठगने में ही जुटे हुए हैं। केंद्र के पैसे से बनने वाले प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास कर वाहवाही लूट रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में गिरा ट्रक, परिवार ने खोए दो कमाऊ बेटे; मची चीख-पुकार
भाजपा विधायक ने सीएम सुक्खू से सवाल पूछा है कि वह जनता का यह बताएं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कांगड़ा को कौन सा प्रोजेक्ट दिया है ? जिसका उन्होंने उद्घाटन-शिलान्यास किया है। सुधीर शर्मा ने कहा कि ढगवार में मिल्क प्लांट के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 225 करोड़ रुपए दिए हैं। तो ऐसे में सीएम सुक्खू किस हैसियत से इसका उद्घाटन कर रहे हैं। इसी तरह से फूड स्ट्रीट मार्केट में स्मार्ट सिटी का पैसा लग रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तिब्बती संस्थान में बड़ा घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत; जांच शुरू
भाजपा विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि झूठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। इसलिए सीएम सुक्खू को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर झूठी गारंटियों के लिए जनता से माफी मांग लेनी चाहिए। सुक्खू सरकार हिमाचल में हर मोर्चे पर विफल रही है। रोजगार पर ब्रेक लग गई, ठेकेदारों के पैसे नहीं मिल रहे, कर्मचारियांे पेंशनरों को वेतन पेंशन समय पर नहीं मिल रहे।
विकास में प्रदेश 10 साल पीछे चला गया है।
यह भी पढ़ें : मोदी Govt की इस योजना को हिमाचल में लागू कर रही सुक्खू सरकार, मिलेगा मुफ्त इलाज
सुधीर शर्मा ने कहा कि अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि सीएम सुक्खू लोगों से नजरें भी नहीं मिला रहे हैं और उनसे मिल भी नहीं रहे हैं। धर्मशाला सर्किट हाउस में जब लोग सीएम साहब से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं, तो उनके लिए सीएम के दरवाजे बंद रखे गए हैं। कई लोग निराश होकर लौट रहे हैं। उन्होंने सीएम को नसीहत दी है लोगों से छिपने से काम नहीं चलेगा, प्रदेश का मुखिया होने के नाते लोगों की समस्याएं सुलझाने पर ध्यान देना पड़ेगा।