#अपराध
January 20, 2025
हिमाचल: तिब्बती संस्थान में बड़ा घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत; जांच शुरू
पुलिस ने की संस्थान मैनेजर से पूछताछ
शेयर करें:
धर्मशाला। भारत सहित हिमाचल में लाखों की संख्या में निर्वासित तिब्बती रह रहे हैं। कांगड़ा जिला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में इनके धर्मगुरू दलाई लामा का निवास स्थान है। लेकिन इसी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में अब तिब्बती बौद्ध संस्थान के खिला नी लॉड्रिंग की शिकायत दर्ज हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तिब्बती बौद्ध संस्थान बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है।
इस मामले की शिकायत सीएम ऑफिस से यहां पहुंची है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि यह तिब्बती बौद्ध संस्थान मेडिटेशन सहित अन्य कोर्सों में दाखिले के माध्मय से पैसों की गड़बड़ी की जा रही है। प्रत्येक कोर्स से संस्थान को 1 से 1.5 लाख रुपए की नकद आय होती है। लेकिन यह राशि $20 हजार डॉलर से $30 हजार डॉलर में बदलकर बैंक में जमा की जाती है।
यह भी पढ़ें : मोदी Govt की इस योजना को हिमाचल में लागू कर रही सुक्खू सरकार, मिलेगा मुफ्त इलाज
चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि संस्थान के खातों में वास्तविक संख्या से कहीं अधिक लोगों की एंट्री दिखाई जाती है। संस्थान में वास्तविक प्रतिभागी 30 से 40 होते हैं, लेकिन रिकॉर्ड में 120 से 130 लोगों की एंट्री की जाती है। जिसमें से 80 से 90 नाम फर्जी होते हैं। इस तरह से हर माह 30 से 40 लाख रुपए काला धन वैध किया जा रहा है।
मामले में यह भी आरोप लगे हैं कि इस सारे काले धन का उपयोग विदेशी तिब्बतियों के लिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज बनवाने में किया जा रहा है। जिसने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को भी बढ़ा दिया है। क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। संस्थान के पास नियमित रूप से चीनी, अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर की उपलब्धता भी जांच का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में गिरा ट्रक, परिवार ने खोए दो कमाऊ बेटे; मची चीख-पुकार
वहीं सीएम ऑफिस से पहुंची शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संस्थान मैनेजर से भी इस बारे में पूछताछ की है। मैनेजर ने बताया कि संस्थान दिसंबर से बंद है और 15 फरवरी के बाद खुलेगा। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता के बताए पते पर भी संपर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता का नाम और पता सही नहीं है। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।